AI: दिल्ली मेट्रो में दिखे बाघ और मोर, हाथी को देखकर चौंक ही गए लोग
कल्पना कीजिए आप दिल्ली मेट्रो में आराम से यात्रा कर रहे हैं। मगर एकाएक आपके सामने वाली सीट पर बाघ या मोर आकर बैठ जाएं। आप थोड़ी नजर घुमाएं और दूसरी सीट पर हाथी बैठा हुआ भी नजर आ जाए। यकीन नहीं करेंगे मगर अभी कुछ ऐसी ही तस्वीरें वायरल हैं।
01 / 05
हजारों लाखों की तादाद में हर रोज लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं। यात्रा के दौरान मेट्रो में इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। मगर क्या हो जब आप मेट्रो में हों और सामने की सीट पर बाघ बैठा हुआ नजर आ जाए।
02 / 05
आप नजर थोड़ी दाएं-बाएं घुमाएं और किसी सीट पर मोर तो किसी सीट पर बंदर बैठा हुआ नजर आ जाए। यकीकन आप डर जाएंगे और खुद को सुरक्षित करने की कोशिश करेंगे।
03 / 05
मगर जानकर यकीन नहीं करेंगे एआई ने अबकी बार ऐसी ही जबरदस्त कल्पना कर दिखाई है। एआई ने कल्पना की अगर मेट्रो कोच में जानवर भी इंसानों के साथ यात्रा करने लगें तो कैसा नजारा दिखाई देगा।
04 / 05
इसके बाद जो तस्वीरें सामने आईं सचमुच दिमाग घुमा देंगी। इसमें देखेंगे कि एआई ने अपनी कल्पना से मेट्रो कोच की सीटों पर उल्लू तक यात्रा करते हुए दिखा दिए।
05 / 05
इतना ही नहीं दूसरे जानवर भी सीटों पर बैठकर आराम से यात्रा करते हुए नजर आते हैं। मजेदार है कि इंसान भी इस दौरान बड़े सामान्य तरीके से बैठे नजर आते हैं।
लेटेस्ट फोटोज़
कैंसर से ठीक हो रहीं Hina Khan क्रिसमस मनाने पहुंचीं अबू धाबी, वन पीस पहन दिये एक से एक पोज
महा कुम्भ में इस बार बनेंगे ये 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप तो पहले ही जान लीजिए
Kisan Success Story: शुगर-फ्री आलू की खेती ने बदली किस्मत, सालाना कमा रहे हैं 2.5 करोड़
GHKKPM 7 Maha Twist: अपना उजड़ता घर छोड़ रजत के आशियाने में आग लगाएगी आशका, सवि को कैरेक्टरलेस कहेगा अर्श
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के मैच विनर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited