AI: दिल्ली मेट्रो में दिखे बाघ और मोर, हाथी को देखकर चौंक ही गए लोग

कल्पना कीजिए आप दिल्ली मेट्रो में आराम से यात्रा कर रहे हैं। मगर एकाएक आपके सामने वाली सीट पर बाघ या मोर आकर बैठ जाएं। आप थोड़ी नजर घुमाएं और दूसरी सीट पर हाथी बैठा हुआ भी नजर आ जाए। यकीन नहीं करेंगे मगर अभी कुछ ऐसी ही तस्वीरें वायरल हैं।

01 / 05
Share

हजारों लाखों की तादाद में हर रोज लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं। यात्रा के दौरान मेट्रो में इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। मगर क्या हो जब आप मेट्रो में हों और सामने की सीट पर बाघ बैठा हुआ नजर आ जाए।

02 / 05
Share

आप नजर थोड़ी दाएं-बाएं घुमाएं और किसी सीट पर मोर तो किसी सीट पर बंदर बैठा हुआ नजर आ जाए। यकीकन आप डर जाएंगे और खुद को सुरक्षित करने की कोशिश करेंगे।

03 / 05
Share

मगर जानकर यकीन नहीं करेंगे एआई ने अबकी बार ऐसी ही जबरदस्त कल्पना कर दिखाई है। एआई ने कल्पना की अगर मेट्रो कोच में जानवर भी इंसानों के साथ यात्रा करने लगें तो कैसा नजारा दिखाई देगा।​

04 / 05
Share

इसके बाद जो तस्वीरें सामने आईं सचमुच दिमाग घुमा देंगी। इसमें देखेंगे कि एआई ने अपनी कल्पना से मेट्रो कोच की सीटों पर उल्लू तक यात्रा करते हुए दिखा दिए।​

05 / 05
Share

इतना ही नहीं दूसरे जानवर भी सीटों पर बैठकर आराम से यात्रा करते हुए नजर आते हैं। मजेदार है कि इंसान भी इस दौरान बड़े सामान्य तरीके से बैठे नजर आते हैं।