AI: मोटे होते हुए भी Hulk और Thor ने मचा दी तबाही, सुपरहीरोज की इन तस्वीरों को देख रह जाएंगे दंग

एआई ने सुपरहीरोज की कुछ तस्वीरें बनाई है, जो गुदगुदाने वाली है। जी हां, इन तस्वीरों को देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। इनमें सभी सुपरहीरोज ने अपना वजन बढ़ा लिया है और काफी मोटे लग रहे हैं।

मोटे हुए सुपरहीरोज
01 / 06

मोटे हुए सुपरहीरोज

एआई की इस कलाकारी ने सुपरहीरोज को इतना मोटा बना दिया है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। इन तस्वीरों में सभी सुपरहीरोज जापान के सूमो पहलवानों की तरह नजर आ रहे हैं।

हल्क
02 / 06

हल्क

हल्क की इस तस्वीर को देखने के बाद आप हिल जाएंगे। क्योंकि आज से पहले आपने हल्क को इतना मोटा होते हुए कभी नहीं देखा होगा।

थॉर
03 / 06

थॉर

हमेशा फिट दिखने वाला थॉर भी मोटापे वाली बीमारी से ग्रसित हो गया और वो भी हल्क की भांति एकदम मोटा नजर आ रहा है।

कैप्टन अमेरिका
04 / 06

कैप्टन अमेरिका

सभी सुपरहीरोज में हैंडसम लुक देने वाला कैप्टन अमेरिका भी नहीं बच पाए और उन्हें मोटापे का शिकार होना पड़ा।

स्पाइडर मैन
05 / 06

स्पाइडर मैन

सबका फेवरेट स्पाइडर मैन तो ऐसा लग रहा है, जैसे उसने खूब सारा हवा अंदर खींच लिया है। इस दौरान उसकी पूरी ड्रेस भी स्ट्रैच हुई लग रही है।

आयरन मैन
06 / 06

आयरन मैन

आयरन मैन को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह काफी दिनों से जिम नहीं गया है और फूलकर एकदम सूमो पहलवान बन गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited