AI: मोटे होते हुए भी Hulk और Thor ने मचा दी तबाही, सुपरहीरोज की इन तस्वीरों को देख रह जाएंगे दंग

एआई ने सुपरहीरोज की कुछ तस्वीरें बनाई है, जो गुदगुदाने वाली है। जी हां, इन तस्वीरों को देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। इनमें सभी सुपरहीरोज ने अपना वजन बढ़ा लिया है और काफी मोटे लग रहे हैं।

01 / 06
Share

मोटे हुए सुपरहीरोज

एआई की इस कलाकारी ने सुपरहीरोज को इतना मोटा बना दिया है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। इन तस्वीरों में सभी सुपरहीरोज जापान के सूमो पहलवानों की तरह नजर आ रहे हैं।

02 / 06
Share

हल्क

हल्क की इस तस्वीर को देखने के बाद आप हिल जाएंगे। क्योंकि आज से पहले आपने हल्क को इतना मोटा होते हुए कभी नहीं देखा होगा।

03 / 06
Share

थॉर

हमेशा फिट दिखने वाला थॉर भी मोटापे वाली बीमारी से ग्रसित हो गया और वो भी हल्क की भांति एकदम मोटा नजर आ रहा है।

04 / 06
Share

कैप्टन अमेरिका

सभी सुपरहीरोज में हैंडसम लुक देने वाला कैप्टन अमेरिका भी नहीं बच पाए और उन्हें मोटापे का शिकार होना पड़ा।

05 / 06
Share

स्पाइडर मैन

सबका फेवरेट स्पाइडर मैन तो ऐसा लग रहा है, जैसे उसने खूब सारा हवा अंदर खींच लिया है। इस दौरान उसकी पूरी ड्रेस भी स्ट्रैच हुई लग रही है।

06 / 06
Share

आयरन मैन

आयरन मैन को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह काफी दिनों से जिम नहीं गया है और फूलकर एकदम सूमो पहलवान बन गया है।