AI Photos: भारतीय शादी में बाराती बन पहुंच गए डायनासोर, आगे का नजारा देख मलते रह जाएंगे अपनी आंखें

AI ने भारतीय शादी की पारंपरिक पृष्ठभूमि में डायनासोर की इमेज जेनरेशन की है। शांत और मुस्कुराते डायनासोर, जैसे Tyrannosaurus rex, इन तस्वीरों में शामिल हैं। ये एआई-जनरेटेड इमेजेज इंस्टाग्राम यूजर 'withgokul' द्वारा साझा की गई हैं।

AI की नई क्रिएशन
01 / 05

AI की नई क्रिएशन

AI ने एक नयी इमेज जेनरेशन तकनीक के माध्यम से शादी के मौके पर डायनासोर को शामिल किया है, जो देखने में बेहद दिलचस्प है।

शादी में पहुंचे डायनासोर
02 / 05

शादी में पहुंचे डायनासोर

इनमें डायनासोर न केवल शांत नजर आ रहे हैं, बल्कि कुछ ने मुस्कान भी बिखेरी है।

भारतीय शादी की पारंपरिक पृष्ठभूमि
03 / 05

भारतीय शादी की पारंपरिक पृष्ठभूमि

ये तस्वीरें खासतौर पर भारतीय शादी की पारंपरिक पृष्ठभूमि में तैयार की गई हैं, जिनमें विभिन्न आकार के डायनासोर शामिल हैं।

AI तकनीकी का बढ़ता प्रभाव
04 / 05

AI तकनीकी का बढ़ता प्रभाव

इंस्टाग्राम यूजर 'withgokul' ने इन एआई-जनरेटेड तस्वीरों को साझा किया है, जो वर्तमान में AI तकनीकी के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।

जुरासिक फिल्मों वाली तबाही नहीं
05 / 05

जुरासिक फिल्मों वाली तबाही नहीं

थ्रिलिंग Tyrannosaurus Rex जैसे खतरनाक डायनासोर भी इन तस्वीरों का हिस्सा हैं, जो जुरासिक फिल्मों की तबाही के दृश्य से अलग हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited