AI: रणबीर बने श्रीराम तो सन्नी देओल हनुमान, रावण के किरदार में सुपरस्टार यश ने धुआं-धुआं कर दिया
एआई की रामायण में रणबीर कपूर ने राम और सनी देओल ने हनुमान बनकर सबको चौंका दिया है। वहीं, दक्षिण के सुपरस्टार यश का रावण वाला अवतार तो गजब ढा रहा है।
रणबीर कपूर ने श्रीराम बन सबको चौंकाया
रणबीर कपूर बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं। हाल ही में उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे AI ने बनाया है। इस तस्वीर में रणबीर श्रीराम के अवतार में नजर आ रहे हैं।
सीता के अवतार में नजर आईं साई पल्लवी
AI की इस रामायण में साई पल्लवी सीता बनी हुई नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद प्यारी भी लग रही हैं।
हनुमान बनकर सनी देओल ने मचाया तहलका
सनी देओल ने दमखम वाले डॉयलॉग के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। ऐसे में AI ने उन्हें भी रामायण में जगह देते हुए हनुमान का किरदार दिया है, जिसमें वह सचमुच के बजरंगबली लग रहे हैं।
लक्ष्मण के अवतार में नजर आए नवीन पोलिशेट्टी
नवीन पोलिशेट्टी दक्षिण की तेलगू फिल्मों में काम करते हैं और हिंदी में भी उनकी फिल्में आ चुकी हैं। AI की इस काल्पनिक रामायण में नवीन लक्ष्मण के किरदार में जच रहे हैं।
सुपरस्टार यश ने रावण बन सबको चौंकाया
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश की प्रसिद्धी किसी से कम नहीं है। ऐसे में AI की इस रामायण में यश रावण के किरदार में दिख रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको सच में लंकापति की याद आ जाएगी।
भूगोल की किताब में खूब पढ़ा होगा, लेकिन आज khan Sir से समझिए क्या होता है Delta
कम लागत में घर पर ऐसे शुरू करें मशरूम की खेती, हर महीने होगा दोगुना मुनाफा
बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतकीय पंच जड़ने वाले भारतीय कप्तान
रेस्टोरेंट जाकर खाने का है मन, मगर कंट्रोल रखना है वजन तो आधे घंटे पहले पिएं ये देसी ड्रिंक, बाहर खाकर भी नहीं होंगे मोटे
दुनिया में यहां गोल्ड है सबसे सस्ता, भारत से इतनी कम है कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited