इस कंपनी का कर्मचारियों के लिए मजेदार ऑफर, रोमांस कीजिए, पार्टनर ढूंढिए और इनाम पाइए

चीन की एक टेक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए मजेदार ऑफर निकाला है। दरअसल, कंपनी के कर्मचारियों को एक-दूसरे के करीब लाने के लिए एक डेटिंग प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत किसी कर्मचारी के पोस्ट से अगर कोई सिंगल व्यक्ति इस डेटिंग एप पर किसी के साथ रिलेशन में आता है तो कंपनी ऐसे प्रत्येक पोस्ट के लिए कर्मचारी को 66 युआन (लगभग 770 रुपये) देती है।

01 / 06
Share

चीनी टेक कंपनी की अनोखी पहल

एक चीनी कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। इस पहल के बारे में सुनकर आप भी भौचक्के रह जाएंगे। कंपनी द्वारा दिए जा रहे इस मजेदार ऑफर के मुताबिक, कर्मचारियों को कैश रिवार्ड दे रही है।

02 / 06
Share

रोमांस करने के लिए कंपनी कर रही प्रोत्साहित

दरअसल, चीन की ये कंपनी अपने कर्मचारियों को काम के दौरान रोमांस करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस कंपनी का नाम Insta360 है, जो शेनझेन शहर में स्थित है।

03 / 06
Share

कंपनी ने बनाया ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट मुताबिक, कंपनी के किसी कर्मचारी के पोस्ट के जरिए अगर कोई सिंगल व्यक्ति किसी से जुड़ता है और उसके साथ रिलेशन में आता है तो उसे कैश रिवार्ड मिलता है।

04 / 06
Share

तीन महीने से चल रही ये पहल

कर्मचारी के ऐसे पोस्ट के लिए कंपनी की ओर से उसे 66 युआन (लगभग 770 रुपये) कैश रिवार्ड मिलेगा। यह पहल तीन महीने पहले से ही शुरू की गई है।

05 / 06
Share

अगर कर्मचारी किसी के साथ रिलेशन में आता है तो..

इस एप के जरिए अगर कंपनी का कोई कर्मचारी किसी बाहर के इंसान के साथ रिलेशन में आता है और तीन महीने तक रिश्ता चलाता है तो कंपनी की ओर से कर्मचारी और उसके साथी को 1,000 युआन (करीब 11,700 रुपये) मिलेंगे।

06 / 06
Share

500 से अधिक पोस्ट हुए पब्लिश

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 11 नवंबर तक कंपनी के फोरम पर लगभग 500 पोस्ट पब्लिश हो चुके हैं और पोस्ट शेयर करने वाले व्यक्तियों को करीब 10,000 युआन (करीब 1.16 लाख रुपये) वितरित किए जा चुके हैं।