Photos: किसान ने खेतों को दी गिटार जैसी डिजाइन, Google Earth से दिखता है चौंकाने वाला नजारा

Ajab Gajab: इंसान कई बार ऐसी अनोखी कलाकृतियां बनाकर तैयार कर देता है जो मन मोह लेती हैं। इस बार एक शख्स ने तो कमाल ही कर दिया। दरअसल, अर्जेंटीना के पम्पास मैदानों के ऊपर से हवाई जहाज से सफर करने पर आपको एक गिटार जैसी आकृति दिखेगी। स्पेस से दिखने वाला यह नजारा एक ही किसान ने दशकों की मेहनत से खुद ही बनाया है।

अर्जेंटीना में है ये जगह
01 / 05

​अर्जेंटीना में है ये जगह​

अर्जेंटीना के कॉर्डोबा के पास खेतों का ये नजारा लोगों को आकर्षित करता है। पम्पास की उपजाऊ जमीन के ऊपर उड़ने वाली फ्लाइट के यात्रियों को गिटारनुमा खेत दिखता है।

इसलिए बनाया गिटार
02 / 05

​इसलिए बनाया गिटार​

खेत को गिटार की शक्‍ल देने वाले शख्‍स का नाम लैंडस्कोप पेड्रो मार्टिन उरेटा है। जिन्‍होंने इसे अपनी दिवंगत पत्नी, ग्रेसिएला याराइजोज को श्रद्धांजलि के तौर पर बनाया था।

वाद्य यंत्र से प्रेम
03 / 05

​वाद्य यंत्र से प्रेम​

1970 में ग्रेसिएला ने अपने खेतों को गिटार के आकार में ढालने का मन बनाया था क्‍योंकि उनको वाद्य यंत्रों से काफी प्रेम था। हालांकि, सपना पूरा करने से पहने 1977 में उनका निधन हो गया।

बनने में लगे 7000 से ज्यादा पेड़
04 / 05

​बनने में लगे 7000 से ज्‍यादा पेड़​

उरेटा ने 1979 में अपने चार बच्चों के साथ 7,000 से अधिक पेड़ों का उपयोग करके गिटारनुमा जंगल बनाया।

दो-तिहाई मील तक फैला
05 / 05

​दो-तिहाई मील तक फैला​

इस क्षेत्र में आपको सरू के पेड़ और नीलगिरी के पेड़ दिखेंगे। ये जंगह अब दो तिहाई मील तक फैल चुका है और स्‍थायी प्रेम के एक शक्तिशाली प्रतीक के रूप में जाना जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited