Ajab Gajab: नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा था लड़का, थक हारकर लगाया ऐसा दिमाग, लग गई नौकरी की लाइन
सोशल मीडिया पर आपको हर रोज कुछ न कुछ क्रिएटिव देखने को मिल जाएगा। क्रिएटिविटी के इस दौर में हर लोग कुछ न कुछ नया करने को तैयार बैठे हैं। कुछ लोगों की ये तरकीब उन्हें फर्श से उठाकर अर्श तक पहुंचा देती हैं। कई बार इनके इस टैलेंट को देखकर लोग अपना सिर पकड़ लेते हैं।
सोशल मीडिया के जमाने में क्रिएटिविटी का जलवा
सोशल मीडिया का जमाना चल रहा है। यहां आपको हर रोज कुछ ऐसा देखने को मिल जाएगा, जिसे देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा। कई बार तो ऐसा लगता है, जैसे इतना दिमाग ये लोग लाते कहां से हैं..। खैर.. भाई सबका अपना-अपना टैलेंट है और सब अपने टैलेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
क्यूआर कोड का गजब का इस्तेमाल
आमतौर पर क्यूआर कोड का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए किया जाता है। लेकिन एक लड़के ने इसका ऐसा इस्तेमाल किया, जिसे देखकर आपको चक्कर आ जाएगा। उसके इस दिमाग के उसे उसकी मंजिल मिल गई और उसने एक रनि एपैरल इंडस्ट्री में नौकरी ज्वाइन कर ली। आइए समझाते हैं पूरा मामला..
टी-शर्ट पर छपवाया रिज्यूमे और क्यूआर कोड
दरअसल, क्यूआर कोड लगाने के पीछे एक लड़के की कहानी छिपी है। लड़के ने ऐसा जॉब हासिल करने के लिए किया। उसकी क्रिएटिविटी हर कोई दंग रह गया। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सॉन्ग जियाले नाम का एक लड़का नौकरी न मिलने से परेशान था। 21 वर्षीय जियाले ने एक तरकीब सोची और फिर उसने अपने टी-शर्ट पर अपना रिज्यूमे और क्यूआर कोड छपवा लिया।
नौकरी की लग गई लाइन
वुहान यूनिवर्सिटी के School of Geomatics से ग्रेजुएशन करने के बाद जियाले को इंटर्नशिप नौकरी चाहिए थी, जिसके लिए उसने कई जगह एप्लिकेशन दिया लेकिन बात नहीं बनी। फिर उसके दिमाग में क्यूआर कोड वाला आईडिया आया और फिर वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उसके पास नौकरी के भर-भरकर ऑफर आ रहे हैं।
टी शर्ट में लिखवाई ये बात..
टीशर्ट में आगे की ओर लिखा था - '2024 क्लास का हूं और नौकरी की तलाश है, कृपया पीछे देखें'। वहीं, पीछे की ओर टी शर्ट पर उसका पूरा सीवी छपा हुआ था और इसके साथ ही एक क्यूआर कोड भी था, जिसे उससे सम्पर्क किया जा सकता था। सोशल मीडिया पर लोग उसके आईडिया और क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited