Ajab Gajab: 250 किमी का सफर तय कर मालिक के पास पहुंचा कुत्ता, घर वापसी की खुशी में रख दिया भोज

पंढरपुर की भीड़ में खोया हुआ कुत्ता 250 किमी का सफर तय कर अपने मालिक के पास लौट आया है। ऐसे में कुत्ते के आने की खुशी में मालिक ने गांव में भोज का आयोजन किया और भगवान पांडुरंगा को धन्यवाद दिया। उसका कहना है कि भगवान पांडुरंगा ने ही कुत्ते को घर वापसी करने में मदद की है।

मालिक के सबसे करीब होते हैं कुत्ते
01 / 05

मालिक के सबसे करीब होते हैं कुत्ते

कुत्ता दुनिया के सबसे ईमानदार जानवरों में से एक है, जिसे पाला भी जाता है। ये अपने मालिक के प्रति वफादार होते हैं और उनके लिए मरने और मारने के लिए तैयार रहते हैं।

250 किमी दूर से सफर कर मालिक के पास पहुंचा कुत्ता
02 / 05

250 किमी दूर से सफर कर मालिक के पास पहुंचा कुत्ता

एक कुत्ता अपने मालिक से बिछड़ने के बाद उससे मिलने 250 किमी का सफर कर पहुंचा। इस दौरान परिवार में खुशी का माहौल देखा गया और उसे माला पहनाकर परेड भी कराई गई।

कुत्ते के लौटने की खुशी में भोज का आयोजन
03 / 05

कुत्ते के लौटने की खुशी में भोज का आयोजन

कुत्ते के घर वापसी की खुशी में परिवार की ओर से भोज का आयोजन भी किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। बता दें, इस कुत्ते को प्यार से लोग महाराज बुलाते हैं।

पंढरपुर में खो गया था कुत्ता
04 / 05

पंढरपुर में खो गया था कुत्ता

यह कुत्ता दक्षिण महाराष्ट्र के तीर्थ नगरी पंढरपुर में भीड़ में खो गया था, जहां वह अपने मालिक कमलेश कुंभार के साथ गया हुआ था। कमलेश का कहना है कि भगवान पांडुरंगा ने ही उसका मार्गदर्शन किया, जिससे वह 250 किमी का सफर तय कर घर पहुंच पाया।

कर्नाटक के बेलगावी का है मामला
05 / 05

कर्नाटक के बेलगावी का है मामला

यह मामला कर्नाटक के बेलगावी जिले का है, जहां के यमगरनी गांव में रहने वाला कमलेश हर साल आषाढ़ एकादशी और कार्तिकी एकादशी पर पंढरपुर जाते हैं। इसी भीड़ में कुत्ता खो गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited