OMG: फ्लाइट में साढ़े पांच घंटे का सफर.. न पानी न खाना, एयर होस्टेस को शख्स पर हुआ शक, तो बॉडी से मिला 69 लाख का सोना

जेद्दाह से दिल्ली आ रही साढ़े पांच घंटे की फ्लाइट में शख्स के कुछ भी ना खाने और ना पीने की वजह से एयर होस्टेस को शक हुआ। फिर तलाशी के बाद शख्स के शरीर से करीब 1 किलो से अधिक सोना मिला, जिसकी मार्केट वैल्यू 69 लाख रुपये बताई जा रही है। सोना मिलने के बाद शख्स को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर कर रहा था शख्स
01 / 05

एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर कर रहा था शख्स

एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-992 जेद्दाह से दिल्ली आ रही थी, जिसमें एक शख्स सफर कर रहा था। इस दौरान शख्स के अजीबोगरीब हरकत पर क्रू मेंबर को शक हुआ।

साढ़े पांच घंटे की फ्लाइट में कुछ भी नहीं खाया
02 / 05

साढ़े पांच घंटे की फ्लाइट में कुछ भी नहीं खाया

लगभग साढ़े पांच घंटे की फ्लाइट में शख्स ने ना तो कुछ खाया और ना तो कुछ पीया। इस दौरान एयर होस्टेस ने कई बार शख्स से पानी, चाय और खाने के बारे में पूछा लेकिन बार-बार शख्स ने मना कर दिया।

खाने से मना करने पर एयर होस्टेस को हुआ शक
03 / 05

खाने से मना करने पर एयर होस्टेस को हुआ शक

बार-बार शख्स द्वारा मना करने पर एयर होस्टेस को शक हुआ। जिस पर एयर होस्टेस ने फ्लाइट कैप्टन को इसकी सूचना दी। फिर कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया, जिसके बाद इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी गई।

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद हिरासत में लिया गया शख्स
04 / 05

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद हिरासत में लिया गया शख्स

इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही शख्स को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान यात्री के मलाशय में सोने का पेस्ट मिला, जो चार कैप्सूल के रूप में तस्करी किया जाने वाला था।

शख्स के बॉडी से मिला 69 लाख रुपये का सोना
05 / 05

शख्स के बॉडी से मिला 69 लाख रुपये का सोना

संयुक्त आयुक्त (सीमा शुल्क) मोनिका यादव ने शख्स के बॉडी से लगभग 1,096.76 ग्राम सोना बरामद होने की पुष्टि की, जिसकी कीमत लगभग 69,16,169 रुपये है। तलाशी के बाद शख्स को सीमा शुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited