OMG: शख्स के पेट में उग आया था मटर का पौधा, जानिए फिर डॉक्टरों ने क्या किया

Ajab Gajab News: हमारे छुटपन में जब हम किसी फल का बीज निगल जाते थे, तो हमारे आस-पड़ोस के लोग हमें चिढ़ाते हुए कहते हैं थे कि अब तुम्हारे पेट में पेड़ उग आएगा। शायद ही आपने हकीकत में किसी शख्स के पेट में पेड़ उगने की बात सुनी होगी। दूसरी तरफ हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पेट में सच में पेड़ उग आया था।​

दुनिया का सबसे हैरान करने वाला केस
01 / 05

दुनिया का सबसे हैरान करने वाला केस

आज हम आपको दुनिया के सबसे हैरान करने वाले केस के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 15 साल पहले एक शख्स के पेट में मटर का पौधा उग आया था।

फेफड़े में उगा था मटर का पौधा
02 / 05

फेफड़े में उगा था मटर का पौधा

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2010 में एक शिक्षक के फेफड़े में मटर का पौधा उग आया था। इस केस के बारे में जानकर दुनियाभर के डॉक्टर्स हैरान रह गए थे।

ब्रिटेन से सामने आया था मामला
03 / 05

ब्रिटेन से सामने आया था मामला

यह हैरान करने वाला मामला ब्रिटेन से सामने आया था। जब डॉक्टरों ने एक रिटायर्ड शिक्षक के फेफड़े में मटर का पौधा उगता हुआ पाया था।

सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
04 / 05

सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

मैसेचुसेट्स के रहने वाले रॉन स्वेडन नाम के रिटायर्ड टीचर कुछ महीने से फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी स्थिति जब बदतर हो गई तो उनकी पत्नी उन्हें अस्पताल ले गई थी। जहां उनके फेफड़े का एक्स-रे किया गया, जिसमें सारा माजरा सामने आया था।

आधा इंच तक बड़ा हो गया था पौधा
05 / 05

आधा इंच तक बड़ा हो गया था पौधा

डॉक्टरों ने पाया कि टीजर के फेफड़े में मटर का पौधा आधा इंच तक बड़ा हो गया था। डॉक्टरों का मानना था कि मटर गलत रास्ते से फेफड़े में चली गई होगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited