Ajab Gajab: दुनिया के इस स्थान पर है 'हड्डियों की सड़क', जहां हाईवे बनाने के लिए गई थी 10 लाख लोगों की जान

दुनियाभर में काफी ऐसी चीजें हैं जो इतनी की है कि इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है और इसकी स्टोरी के बारे में जानना भी किसी रोचक से कम नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसी स्टोरी लेकर आए हैं, जो किसी स्थान की नहीं बल्कि एक हाईवे की है, जिसे 'हड्डियों की सड़क' कहकर बुलाया जाता है।

दुनिया की सबसे अनोखी सड़क
01 / 05

दुनिया की सबसे अनोखी सड़क

दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में सुनकर काफी आश्चर्य होता है। इस लिस्ट में आज हम आपको एक ऐसी सड़क का नाम बताने जा रहे हैं, जिसका नाम सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

रूस में है ये अनोखी सड़क
02 / 05

रूस में है ये अनोखी सड़क

ये सड़क कहीं और नहीं बल्कि दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल रूस में है। इस सड़क का नाम सुनते ही कई लोग कांप उठते हैं।

कहलाती है हड्डियों की सड़क
03 / 05

कहलाती है हड्डियों की सड़क

बर्फ के चलते गाड़ियां न फिसलें, इसलिए इसके निर्माण में कंकरीट के साथ-साथ इंसानी हड्डियों को भी मिलाया गया था, जिसे साल 1930 में तानाशाह जोसेफ स्टालिन ने बनवाया था।

कोलयमा कैंप के कैदी और बंधुआ मजदूरों की थी हड्डियां
04 / 05

कोलयमा कैंप के कैदी और बंधुआ मजदूरों की थी हड्डियां

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस सड़क को बनाने में सीमेंट और बालू के साथ हड्डियां मिलाई गई थी, जो कोलयमा कैंप के कैदी और बंधुआ मजदूरों की थी।

कितनी लंबी है हड्डियों की सड़क
05 / 05

कितनी लंबी है 'हड्डियों की सड़क'

इस सड़क की कुल लंबाई 2025 किलोमीटर है, जिसे तैयार करने में कुल 10 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited