Ajab Gajab: मात्र 29 रुपये के केले को खरीदने के लिए लगी 52 करोड़ की बोली, लाइन में लगे थे बड़े-बड़े बिजनेसमैन
Banana Worth Rupees 52 Crore: इस दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ हैरान करने वाली चीजें होती हैं। कई बार आपको ऐसी चीज सुनने को मिल जाती है, जिसके बाद आपको अपनी कानों पर यकीन नहीं होता है। आपने भी केला जरूर खाया होगा, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। क्या आप सोच सकते हैं कि एक केला 52 करोड़ रुपये में बिक सकता है। यकीनन इस बात को सुनकर आप हैरान हुए होंगे।
52 करोड़ रुपये में बिका एक केला
आपको यह बात सुनकर हैरानी होगी कि एक केला 52 करोड़ रुपये में बिका। आपको अब यह जानने की दिलचस्पी होगी कि इस केले में ऐसा क्या खास था, जिसे 52 करोड़ रुपये में खरीदा गया।
लाइन में लगे थे बड़े-बड़े बिजनेसमैन
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस केले को खरीदने के लिए बड़े-बड़े बिजनेसमैन लाइन में लगे थे। इस केले को खरीदने के लिए अमेरिका को न्यूयॉर्क में बोली लगाई गई। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह एक साधारण केला था।
दीवार पर टेप से चिपका केला
यह केला एक दीवार पर टेप से चिपका था। चीनी क्रिप्टोकरेंसी बिजनेसमैन जस्टिन सन ने सबको पीछे छोड़ते हुए इस विचित्र कलाकृति को 52 करोड़ रुपये में खरीदा।
प्रसिद्ध विजुअल आर्टिस्ट की कलाकृति
बता दें कि यह केला प्रसिद्ध विजुअल आर्टिस्ट मौरिजियो कैटेलेन की कलाकृति है। इस केले को 'कॉमेडियन' नाम दिया गया था। जिस दिन इसे खरीदा गया था, उसी दिन केले को टेप से चिपकाकर दीवार पर लगाया गया था।
मात्र 29 रुपये में खरीदा गया था केला
इस केले को मार्केट से मात्र 29 रुपये में खरीदा गया था और आर्टिस्ट ने डक्ट टेप से इसे दीवार में चिपका दिया था। बता दें कि आर्टिस्ट ने सबसे पहली बार साल 2019 में मियामी के आर्ट बेसल में 'कॉमेडियन' को जनता के सामने पेश किया था।
रात में ट्रेन से सफर करने का फायदा, जानकर जाओगे चौंक
Nov 25, 2024
मां-पापा से बिछड़ने के गम में फुट-फुटकर रोईं ये हसीनाएं.. तो विदाई में ऐसा था कुछ का हाल, आलिया जैसी है हर दुल्हन की ख्वाहिश
Top 7 TV Gossips: हिमांशी खुराना के पिता को हुई जेल, TRP के लिए 'अनुपमा' में हुई इस YRKKH स्टार की एंट्री
चंदेरी अनारकली सेट में नई-नवेली दुल्हन लग रही नम्रता शिरोडकर, कीमत इतनी की 6 महीने की सैलरी भी पड़े कम
मिडिल ईस्ट में कितने और कौन-कौन से देश हैं?
कश्मीरी सेब महंगा हो गया, सैलरी बढ़ने पर पठान ने ली चुटकी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited