अजब-गजब: 16 साल से दे रहा एक ही कॉलेज की परीक्षा, वजह जान चौंक जाएंगे आप

आज आपको एक बेहद ही रोचक मामला बताएंगे, जहां एक शख्स पिछले 16 साल से एक ही कॉलेज की परीक्षा दे रहा है। इतने सालों में खुद उसके मां-बाप भी बूढ़े हो गए, मगर शख्स अभी तक कॉलेज की परीक्षा देने में जुटा है। ये हैरान करने वाला मामला चीन का है।

16 साल से एक ही कॉलेज की परीक्षा
01 / 05

16 साल से एक ही कॉलेज की परीक्षा

खबरों की दुनिया में चीन के एक शख्स से जुड़ा एक मामला हर तरफ छाया हुआ है। इसकी वजह भी बेहद खास है, जिसे जानकर कोई भी चौंक जाएगा। बताया गया कि शख्स पिछले 16 साल से एक ही कॉलेज की परीक्षा दे रहा है। शख्स इतने सालों से परीक्षा क्यों दे रहा है इसकी भी एक वजह है।

 नाम है तांग शांगजुन
02 / 05

नाम है तांग शांगजुन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के उस शख्स का नाम तांग शांगजुन है, जिनकी उम्र अब 36 साल हो चुकी है। तांग शांगजुन के माता-पिता भी अब बूढ़े हो चुके हैं, मगर बेटा अभी भी कॉलेज की परीक्षा देने में जुटा हुआ है। बताया गया कि शख्स साल 2009 से शिघुआ यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने की कोशिश में लगातार परीक्षाएं दे रहा है, मगर कामयाबी नहीं मिल पाई।और पढ़ें

क्या है वजह
03 / 05

क्या है वजह

शांगजुन हर साल कोशिश करते हैं और परीक्षा परिणाम उनके पक्ष में नहीं आता। उन्होंने साल 2009 में जब पहली बार परीक्षा दी तो नंबर बहुत कम आए। मगर साल दर साल इसमें सुधार आया। मगर इतने नंबर नहीं आ पाए जिससे शिघुआ यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाए।

इसलिए दे रहे परीक्षाएं
04 / 05

इसलिए दे रहे परीक्षाएं

साल 2016 की परीक्षा में उनके अंकों में बहुत अच्छा सुधार हुआ और ये सम्मानजनक 625 तक पहुंच गया। इतने नंबर से कई अच्छी यूनिवर्सिटी में दाखिला हो सकता है। मगर ये नंबर शिघुआ यूनिवर्सिटी में दाखिल के लिए नाकाफी रहे।

नंबर लाने के बाद भी दाखिल नहीं
05 / 05

नंबर लाने के बाद भी दाखिल नहीं

उन्हें अपनी कड़ी मेहनत जारी रखी और साल 2019 तक 750 में 649 नंबर तक हासिल कर लिए। इतने नंबर से शिघुआ यूनिवर्सिटी में भी दाखिला मिल सकता था। मगर जो सब्जेक्ट चाहिए थे उसके लिए ये नंबर काफी नहीं थे। नतीजा दाखिला नहीं हुआ और वो अभी तक अपनी कोशिश में लगे हुए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited