अंबानी का एंटीलिया है भारत का सबसे आलीशान घर, पाकिस्तान का देख चौंक जाएंगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित घर एंटीलिया भारत का सबसे आलीशान घर है। इस घर में सुख-सुविधाओं की सारी चीजें मौजूद हैं। क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान का सबसे लग्जरी घर कौन सा है।

मुकेश अंंबानी का घर एंटीलिया
01 / 06

मुकेश अंंबानी का घर एंटीलिया

मुकेश अंबानी का घर दुनिया का सबसे महंगा और आलीशान घर माना जाता है। 27 मंजिला का यह घर देखने में जितना आलीशान है, इस घर के अंदर की सुख-सुविधाएं भी उतनी जबरदस्त हैं।

कौन सा है पाकिस्तान का सबसे आलीशान घर
02 / 06

कौन सा है पाकिस्तान का सबसे आलीशान घर

आज हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान का सबसे आलीशान घर कौन सा है। आप पाकिस्तान के सबसे आलीशान घर की तस्वीरें देखकर यकीनन हैरान रह जाएंगे। इसके साथ ही हम आपको इस घर की खासियत और खूबी भी बताएंगे।

आंखें ंचौंंधिया न जाएं तो कहना
03 / 06

आंखें ंचौंंधिया न जाएं तो कहना

आप भले ही एंटीलिया को दुनिया का सबसे आलीशान घर मानते होंगे, लेकिन अगर पाकिस्तान के सबसे आलीशान घर की तस्वीर देखकर आपकी आंखें चौंधिया न जाएं तो कहना।

125 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से हुआ तैयार
04 / 06

125 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से हुआ तैयार

पाकिस्तान का सबसे आलीशान घर 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से बनकर तैयार हुआ है। यह एक भव्य विला या हवेली के रूप में जाना जाता है। इस घर में सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं।

असाधारण निवास
05 / 06

असाधारण निवास

इस्लामाबाद के गुलबर्ग इलाके में मौजूद इस घर को असाधारण निवास कहा जाता है। इस असाधारण घर को एक डेवलपर ने तैयार करवाया है। जिसके लिए 125 करोड़ रुपये की भारी कीमत लगाई गई है।

एंटीलिया के सामने पड़ेगा फीका
06 / 06

एंटीलिया के सामने पड़ेगा फीका

हालांकि, भारत के सबसे आलीशान घर एंटीलिया के सामने पाकिस्तान का आलीशान घर फीका पड़ता है। जहां एंटीलिया की कीमत 15000 करोड़ रुपये है। वहीं पाकिस्तान के सबसे आलीशान घर रॉयल पैलेस हाउस की कीमत मात्र 125 करोड़ रुपये है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited