होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

अंबानी का एंटीलिया है भारत का सबसे आलीशान घर, पाकिस्तान का देख चौंक जाएंगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित घर एंटीलिया भारत का सबसे आलीशान घर है। इस घर में सुख-सुविधाओं की सारी चीजें मौजूद हैं। क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान का सबसे लग्जरी घर कौन सा है।

मुकेश अंंबानी का घर एंटीलिया मुकेश अंंबानी का घर एंटीलिया
01 / 06
Share

मुकेश अंंबानी का घर एंटीलिया

मुकेश अंबानी का घर दुनिया का सबसे महंगा और आलीशान घर माना जाता है। 27 मंजिला का यह घर देखने में जितना आलीशान है, इस घर के अंदर की सुख-सुविधाएं भी उतनी जबरदस्त हैं।

कौन सा है पाकिस्तान का सबसे आलीशान घर कौन सा है पाकिस्तान का सबसे आलीशान घर
02 / 06
Share

कौन सा है पाकिस्तान का सबसे आलीशान घर

आज हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान का सबसे आलीशान घर कौन सा है। आप पाकिस्तान के सबसे आलीशान घर की तस्वीरें देखकर यकीनन हैरान रह जाएंगे। इसके साथ ही हम आपको इस घर की खासियत और खूबी भी बताएंगे।

03 / 06
Share

आंखें ंचौंंधिया न जाएं तो कहना

आप भले ही एंटीलिया को दुनिया का सबसे आलीशान घर मानते होंगे, लेकिन अगर पाकिस्तान के सबसे आलीशान घर की तस्वीर देखकर आपकी आंखें चौंधिया न जाएं तो कहना।

04 / 06
Share

125 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से हुआ तैयार

पाकिस्तान का सबसे आलीशान घर 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से बनकर तैयार हुआ है। यह एक भव्य विला या हवेली के रूप में जाना जाता है। इस घर में सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं।

05 / 06
Share

असाधारण निवास

इस्लामाबाद के गुलबर्ग इलाके में मौजूद इस घर को असाधारण निवास कहा जाता है। इस असाधारण घर को एक डेवलपर ने तैयार करवाया है। जिसके लिए 125 करोड़ रुपये की भारी कीमत लगाई गई है।

06 / 06
Share

एंटीलिया के सामने पड़ेगा फीका

हालांकि, भारत के सबसे आलीशान घर एंटीलिया के सामने पाकिस्तान का आलीशान घर फीका पड़ता है। जहां एंटीलिया की कीमत 15000 करोड़ रुपये है। वहीं पाकिस्तान के सबसे आलीशान घर रॉयल पैलेस हाउस की कीमत मात्र 125 करोड़ रुपये है।