ऑटो को लगा दिए प्लेन वाले विंग, फिर हवा में उड़ने भी लगे, हिला देंगी ये AI तस्वीरें

एआई कभी-कभी अपनी कल्पना से ऐसे नजारे दिखाता कि हम सचमुच ऐसे भविष्य के बारे में सोचने लगते हैं। इसने अभी ऐसी ही जबरदस्त कल्पना की है जो हिला देगी। एआई ने अपनी कल्पना से हवा में उड़ने वाले ऑटो बनाकर दिखाए हैं, जो बहुत जबरदस्त लगते हैं।

01 / 05
Share

सोशल मीडिया में एआई द्वारा बनाई कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये तस्वीर ऑटो रिक्शा से जुड़ी हैं। इसमें देखेंगे कि एआई ने कैसे अपनी कल्पना से इनके इस्तेमाल का तरीका ही बदल दिया।​

02 / 05
Share

इनमें ऑटो जमीन पर नहीं हवा में उड़ते हुए नजर आते हैं। इसमें देखेंगे कि ऑटो में बकायदा हवाई जहाज के विंग्स लगे हुए नजर आते हैं।​

03 / 05
Share

एआई की कल्पना से जुड़ी ये तस्वीर बहुत खूबसूरत भी लगती है। तस्वीरों में जहां जमीन पर कारें ट्रैफिक की वजह से धीमे चल रही है, वहीं ऑटो फर्राटा भर रहा है।

04 / 05
Share

मजेदार तस्वीरों में देखेंगे कि ऑटो भी रंग-बिरंगे नजर आते हैं। सभी ऑटो रिक्शा को करीब-करीब अलग डिजाइन दिया गया है।

05 / 05
Share

इन दोनों तस्वीरों में देखिए कि आसमान की ऊंचाई पर ऑटो कितना खूबसूरत नजर आता है। सवाल उठता है कि क्या इंसान भविष्य में सचमुच ऐसे ऑटो भी बना लेगा।​