ऑटो को लगा दिए प्लेन वाले विंग, फिर हवा में उड़ने भी लगे, हिला देंगी ये AI तस्वीरें
एआई कभी-कभी अपनी कल्पना से ऐसे नजारे दिखाता कि हम सचमुच ऐसे भविष्य के बारे में सोचने लगते हैं। इसने अभी ऐसी ही जबरदस्त कल्पना की है जो हिला देगी। एआई ने अपनी कल्पना से हवा में उड़ने वाले ऑटो बनाकर दिखाए हैं, जो बहुत जबरदस्त लगते हैं।
01 / 05
सोशल मीडिया में एआई द्वारा बनाई कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये तस्वीर ऑटो रिक्शा से जुड़ी हैं। इसमें देखेंगे कि एआई ने कैसे अपनी कल्पना से इनके इस्तेमाल का तरीका ही बदल दिया।
02 / 05
इनमें ऑटो जमीन पर नहीं हवा में उड़ते हुए नजर आते हैं। इसमें देखेंगे कि ऑटो में बकायदा हवाई जहाज के विंग्स लगे हुए नजर आते हैं।
03 / 05
एआई की कल्पना से जुड़ी ये तस्वीर बहुत खूबसूरत भी लगती है। तस्वीरों में जहां जमीन पर कारें ट्रैफिक की वजह से धीमे चल रही है, वहीं ऑटो फर्राटा भर रहा है।
04 / 05
मजेदार तस्वीरों में देखेंगे कि ऑटो भी रंग-बिरंगे नजर आते हैं। सभी ऑटो रिक्शा को करीब-करीब अलग डिजाइन दिया गया है।
05 / 05
इन दोनों तस्वीरों में देखिए कि आसमान की ऊंचाई पर ऑटो कितना खूबसूरत नजर आता है। सवाल उठता है कि क्या इंसान भविष्य में सचमुच ऐसे ऑटो भी बना लेगा।
लेटेस्ट फोटोज़
बिहार का पहला एक्सप्रेसवे गुजरेगा इन शहरों से होकर, रूट से लेकर कनेक्टिविटी सब शानदार
2024 में बुरी तरह फ्लॉप हुआ इन TV सितारों का कमबैक फेल, TRP की अग्नि परीक्षा में हो गए फेल
पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले लगाई अनोखी हैट्रिक, सभी टीमें हो जाएं सावधान
क्रिसमस पार्टी में निहारते रह जाएंगे कलीग, अगर पहन ली श्रद्धा आर्या जैसी ड्रेसेस
कैंसर से ठीक हो रहीं Hina Khan क्रिसमस मनाने पहुंचीं अबू धाबी, वन पीस पहन दिये एक से एक पोज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited