बाज की नजर भी मात खा गई, मगर कोई राजा में छिपा बाजा नहीं ढूंढ पाया
आज ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजर के धोखे से जुड़ी एक जबरदस्त तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं। वायरल तस्वीर में हर जगह राजा शब्द लिखा है, मगर इसमें एक जगह पर बाजा छिपकर बैठ गया। आपको आज उसी बाजा को खोजने का चैलेंज मिलने वाला है।
01 / 05
मनोरंजन के लिहाज से सोशल मीडिया आज सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनकर उभरा रहा है। हालांकि पिछले कुछ समय से यहां ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजर के धोखे से जुड़ी तस्वीरें भी जमकर शेयर की गई हैं।
02 / 05
नेटिजन्स को इन तस्वीरों में छिपे एक खास ऑब्जेक्ट को तय समय में हल करने का चैलेंज दिया जाता है। कई बार इन चैलेंज को पूरा कर लिया जाता है तो कई बार नाकामी भी मिलती है।
03 / 05
आज हम एक ऐसी ही खास तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं। वायरल हो रही तस्वीर में हर जगह पर राजा शब्द लिखा हुआ नजर आता है। इसमें ऊपर से नीचे तक सिर्फ यही शब्द लिखा नजर आता है।
04 / 05
1 (363) - Copy.
05 / 05
2 (58).
लेटेस्ट फोटोज़
BTech छात्रों को मिली 64 लाख की जॉब, IITs आगे निकला ये कॉलेज
मालगाड़ी के डिब्बे को क्या कहते हैं, धुरंधर भी नहीं बता पाए सही जवाब
ये है भारत की सबसे तेज वंदे भारत एक्सप्रेस, इस राज्य में दौड़ेगी 20 कोच की हाईस्पीड Vande Bharat
कौन हैं डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के फेवरेट टीचर?
भारत और कनाडा में किसकी सेना है ज्यादा ताकतवर, जानिए युद्ध हुआ तो किसकी जीत होगी तय ?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited