​Eye Test: सिपाही सी तेज निगाह ही कर पाएगी बच्‍चे की मदद, 10 सेकंड में ढूंढ़ना है इसका जूता​

Eye Test: सोशल मीडिया रोजाना कई प्रकार के ऑप्टिकल इल्‍यूजन वायरल होते रहते हैं। इनको सॉल्‍व करने के लिए उच्‍चकोटिक का दिमाग लगाने की आवश्‍यकता होती, लेकिन आज वाली पहेली बहुत कठिन है। दरअसल, इस फोटो में बच्‍चे का खोया हुआ एक जूता ढूंढ़ना है जो कि कमरे में कहीं खो गया है।

01 / 05
Share

​आइए देखते हैं पूरा ऑप्टिकल इल्‍यूजन और करते हैं खोज:​

02 / 05
Share

​कन्‍फ्यूज कर देगी पहेली​

ऑप्टिकल इल्‍यूजन के कारण हो सकता है इस फोटो को देखते-देखते आप कन्‍फ्यूज हो जाएं।

03 / 05
Share

​सैनिक कर पाएंगे​

अगर आप भी मानते हैं कि, आपके पास सैनिकों जैसी तेज निगाह है तो फिर आपको इस बच्‍चे की मदद कर कर विद्वानों को धूल चटानी होगी।

04 / 05
Share

​जूता ढूंढ़ना है​

इस पूरी पहेली को सॉल्‍व करने के दौरान आपको खोया हुआ जूता ढूंढ़ना है, जिसे खोजना बहुत टेढ़ी खीर है।

05 / 05
Share

​ये रहा जवाब​

इस फोटो को जब आप गौर से देखेंगे तो पीले घेरे के अंदर आपको खोया हुआ जूता दिख जाएगा।