महाकुंभ में कहां छिपकर बैठा है कुंभकर्ण, दम है तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाइए
दिमाग का दही बनाने वाली इस तस्वीर को हल करना आज बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। अगर खुद को धुरंधर समझते हैं तो दस सेकंड के भीतर तस्वीर में छिपे कुंभकर्ण को ढूंढकर दिखा दीजिए।
01 / 05
महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है जो करीब 144 साल बाद आया है। 13 से 26 जनवरी तक चलने वाला ये महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगा है। इसी महाकुंभ से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हुई है।
02 / 05
वायरल तस्वीर ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दिमाग के धोखे से जुड़ी हुई है। वायरल तस्वीर में आपको हर तरफ महाकुंभ लिखा हुआ नजर आएगा। इसमें ऊपर से नीचे तक सिर्फ यहीं लिखा हुआ नजर आता है।
03 / 05
मगर जानते हैं इसी महाकुंभ की भीड़ में एक जगह पर कुंभकर्ण भी छिपकर बैठ गया है। आज आपको उसी कुंभकर्ण को ढूंढकर निकालने का चैलेंज मिलने वाला है।
04 / 05
अगर आपने उस कुंभकर्ण को दस सेकंड के भीतर ढूंढ निकाला तो नजरों का सिकंदर मान लिया जाएगा। हालांकि 10 मिनट में भी ढूंढ लिया तो भी बड़ी बात मानी जाएगी।
05 / 05
हालांकि किसी तरह अभी तक जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं तो परेशान बिल्कुल भी नहीं होना है। आपको सवाल का जवाब यहीं मिलेगा। गोल घेरे में देखिए कुंभकर्ण कहां छिपा हुआ है।
लेटेस्ट फोटोज़
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
विमेंस ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली छह भारतीय बैटर
दिल के लिए दवा से कम नहीं ये 5 खाने की चीजें, शरीर में बढ़ेगा गुड कोलेस्ट्रॉल, टल जाएगा हार्ट अटैक का खतरा
Anupama 7 MAHA Twist: शादी से पहले ससुराल में मारपीट करेगी आध्या, अनुपमा को औकात दिखाएगा प्रेम का बाप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited