तेज दिमाग ने भी सॉरी बोल दिया मगर C नहीं ढूंढ पाया, क्या आपमें है खोजने का दम

सोशल मीडिया में शेयर की गई इस तस्वीर में आपको हर तरफ अंग्रेजी का G लिखा हुआ नजर आएगा। मगर जानते हैं इसमें एक जगह पर C भी है, जिसे खोजने का चैलेंज मिलने वाला है। अगर आपमें दम है तो एक कोशिश जरूर कीजिए।

01 / 05
Share

सोशल मीडिया में ब्रेन टीजर से जुड़ी तस्वीरों की भरमार है। यहां हर रोज ऐसी ढेरों तस्वीरें शेयर की जाती हैं जिन्हें हल करने का चैलेंज दिया जाता है। कई बार हम चैलेंज पूरा कर लेते हैं।

02 / 05
Share

मगर कई बार ऑप्टिकल इल्यूजन वाले चैलेंज को पूरा करने बहुत मुश्किल होता है। आज एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसे हल करना बेहद मुश्किल होने वाला है।

03 / 05
Share

वायरल हो रही तस्वीर में हर तरफ अंग्रेजी का G लिखा हुआ नजर आता है। मगर जानते हैं इसी G की भीड़ में एक जगह पर C भी कहीं छिपकर बैठा हुआ है।

04 / 05
Share

आज आपको उसी अक्षर को खोजने का चैलेंज मिलने वाला है। अगर आपने 11 सेकंड में जवाब तलाश कर लिया तो मुकद्दर का सिकंदर मान लिया जाएगा।

05 / 05
Share

लेकिन जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं तो कोई बात नहीं है। यहीं पता चलेगा कि C कहां छिपा हुआ है। इसके लिए एक बार गोल घेरे में नजर दौड़ाइए।