Brain Test: 99% लोगों लोगों ने सरेंडर कर दिया आज, क्या आपको नजर आया छिपा हुआ नंबर

दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली ये तस्वीर अपने आप में बेहद खास है। तस्वीर में सिर्फ हरा रंग नजर आता है। मगर जानते हैं कि इसी तस्वीर में एक जगह पर 30 नंबर छिपा हुआ है। क्या आपमें उस खास नंबर को खोजने का दम है।

01 / 05
Share

सोशल मीडिया की दुनिया में एक जबरदस्त तस्वीर खूब शेयर की जा रही है। तस्वीर में हर तरफ हरा रंग नजर आता है, जिसमें गहरे और हल्के निशान भी हैं।

02 / 05
Share

मगर जानते हैं इसी हरे रंग की तस्वीर में एक खास नंबर भी छिपा हुआ है। मजेदार है कि गणित का ये नंबर बेहद बड़े आकार में है।

03 / 05
Share

हालांकि उस छिपे हुए नंबर को खोजना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है। उसे खोजने में 99 फीसदी लोगों ने सरेंडर कर दिया है।

04 / 05
Share

क्या आपमें उस खास नंबर को खोजने का दम है। अगर आपने उस नंबर को खोज लिया तो नजरों का सूरमा मान लिया जाएगा।

05 / 05
Share

मगर किसी तरह उस नंबर को आप भी नहीं खोज पाए हैं तो बता दें इसमें 30 नंबर छिपा है। इसे आप भी यहां देख सकते हैं।