चींटी डालकर पिज्जा खाते हैं यहां के लोग, नजारा देख होश उड़ जाएंगे

कभी आपने ऐसा पिज्जा देखा है जिसमें चीज़ की जगह उसके ऊपर काली चींटिया डाली जाती हों। यकीन नहीं करेंगे मगर अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला नजारा हर तरफ छाया हुआ है।

01 / 05
Share

दुनियाभर में ऐसी तमाम डिश हैं जिन्हें खाना तो दूर हम उसे देखने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते हैं। ऐसा ही कुछ चींटी से बना पिज्जा है।​

02 / 05
Share

भारत सहित दुनिया के कई अन्य देशों में चींटी से बनी चटनी तो खाई जाती है। मगर कभी आपने चींटी से बने पिज्जा का नाम सुना है।​

03 / 05
Share

जानकर चौंक जाएंगे कि अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला नजारा वायरल है। इसमें पिज्जा चींटी से बनाया जा रहा है और इसे बड़े चाव से खाया भी जाता है।​

04 / 05
Share

दावा किया गया है कि चींटी से पिज्जा बनाने वाला ये नजारा ब्राजील के रेस्तरां का है। इसमें कर्मचारी चींटी से पिज्जा बनाता है और ग्राहक को परोसता है।​

05 / 05
Share

इसमें सबसे पहले चींटी को फ्राई किया जाता है और फिर इन्हें पिज्जा के ऊपर डाला जाता है। इसके बाद इसे ग्राहक के सामने पेश किया जाता है।​