चींटी डालकर पिज्जा खाते हैं यहां के लोग, नजारा देख होश उड़ जाएंगे
कभी आपने ऐसा पिज्जा देखा है जिसमें चीज़ की जगह उसके ऊपर काली चींटिया डाली जाती हों। यकीन नहीं करेंगे मगर अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला नजारा हर तरफ छाया हुआ है।
01 / 05
दुनियाभर में ऐसी तमाम डिश हैं जिन्हें खाना तो दूर हम उसे देखने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते हैं। ऐसा ही कुछ चींटी से बना पिज्जा है।
02 / 05
भारत सहित दुनिया के कई अन्य देशों में चींटी से बनी चटनी तो खाई जाती है। मगर कभी आपने चींटी से बने पिज्जा का नाम सुना है।
03 / 05
जानकर चौंक जाएंगे कि अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला नजारा वायरल है। इसमें पिज्जा चींटी से बनाया जा रहा है और इसे बड़े चाव से खाया भी जाता है।
04 / 05
दावा किया गया है कि चींटी से पिज्जा बनाने वाला ये नजारा ब्राजील के रेस्तरां का है। इसमें कर्मचारी चींटी से पिज्जा बनाता है और ग्राहक को परोसता है।
05 / 05
इसमें सबसे पहले चींटी को फ्राई किया जाता है और फिर इन्हें पिज्जा के ऊपर डाला जाता है। इसके बाद इसे ग्राहक के सामने पेश किया जाता है।
लेटेस्ट फोटोज़
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनियां, खेल से है अटूट रिश्ता
Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited