बहन को डराने के लिए कॉकरोच पकड़ लाया भाई, फिर जो दिखा पेट पकड़कर हंसेंगे

इसमें देखेंगे कि एक भाई ने अपनी बहन को परेशान करने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि बेचारी बुरी तरह रोने लगी। फ्रेम में देखेंगे कि बहन कमरे में सिकुड़कर खड़ी है और भाई हाथ में कॉकरोच लिए खड़ा है। वो उसे बाहर जाने के लिए कहती है, मगर भाई अपनी हरकत से बिल्कुल भी बाज नहीं आता है।

सोशल मीडिया में एक मजेदार नजारा जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक भाई अपनी बहन को डराने के लिए जिंदा कॉकरोच पकड़ लाया।
01 / 05

सोशल मीडिया में एक मजेदार नजारा जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक भाई अपनी बहन को डराने के लिए जिंदा कॉकरोच पकड़ लाया।​

फ्रेम में फिर जो कुछ दिखाई हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। तस्वीरों में देखेंगे कि बहन अपने रूम में थी तभी भाई ने उसे आवाज लगाई।
02 / 05

फ्रेम में फिर जो कुछ दिखाई हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। तस्वीरों में देखेंगे कि बहन अपने रूम में थी तभी भाई ने उसे आवाज लगाई।​

भाई की आवाज सुनकर बहन दौड़ी चली आई मगर उसने जैसे ही हाथ में कॉकरोच देखा बेचारी बुरी तरह डर गई। डर से उसके आंसू निकल पड़े।
03 / 05

भाई की आवाज सुनकर बहन दौड़ी चली आई, मगर उसने जैसे ही हाथ में कॉकरोच देखा बेचारी बुरी तरह डर गई। डर से उसके आंसू निकल पड़े।​

वो भाई से कॉकरोच बाहर ले जाने के लिए कहती है मगर वो कॉकरोच अंदर कमरे में ही लेकर पहुंच गया। इसपर बहन इतनी बुरी तरह डर गई कि बेड के सिरहाने पर खड़ी हो गई।
04 / 05

वो भाई से कॉकरोच बाहर ले जाने के लिए कहती है, मगर वो कॉकरोच अंदर कमरे में ही लेकर पहुंच गया। इसपर बहन इतनी बुरी तरह डर गई कि बेड के सिरहाने पर खड़ी हो गई।​

वो डरते-डरते भाई से कॉकरोच दूर ले जाने के लिए कहती है मगर बंदा अपनी हरकत से बाज नहीं आता है। हालांकि तस्वीरों के ये नजारे हंसाते बहुत हैं।
05 / 05

वो डरते-डरते भाई से कॉकरोच दूर ले जाने के लिए कहती है, मगर बंदा अपनी हरकत से बाज नहीं आता है। हालांकि तस्वीरों के ये नजारे हंसाते बहुत हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited