बहन को डराने के लिए कॉकरोच पकड़ लाया भाई, फिर जो दिखा पेट पकड़कर हंसेंगे

इसमें देखेंगे कि एक भाई ने अपनी बहन को परेशान करने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि बेचारी बुरी तरह रोने लगी। फ्रेम में देखेंगे कि बहन कमरे में सिकुड़कर खड़ी है और भाई हाथ में कॉकरोच लिए खड़ा है। वो उसे बाहर जाने के लिए कहती है, मगर भाई अपनी हरकत से बिल्कुल भी बाज नहीं आता है।

01 / 05
Share

सोशल मीडिया में एक मजेदार नजारा जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक भाई अपनी बहन को डराने के लिए जिंदा कॉकरोच पकड़ लाया।​

02 / 05
Share

फ्रेम में फिर जो कुछ दिखाई हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। तस्वीरों में देखेंगे कि बहन अपने रूम में थी तभी भाई ने उसे आवाज लगाई।​

03 / 05
Share

भाई की आवाज सुनकर बहन दौड़ी चली आई, मगर उसने जैसे ही हाथ में कॉकरोच देखा बेचारी बुरी तरह डर गई। डर से उसके आंसू निकल पड़े।​

04 / 05
Share

वो भाई से कॉकरोच बाहर ले जाने के लिए कहती है, मगर वो कॉकरोच अंदर कमरे में ही लेकर पहुंच गया। इसपर बहन इतनी बुरी तरह डर गई कि बेड के सिरहाने पर खड़ी हो गई।​

05 / 05
Share

वो डरते-डरते भाई से कॉकरोच दूर ले जाने के लिए कहती है, मगर बंदा अपनी हरकत से बाज नहीं आता है। हालांकि तस्वीरों के ये नजारे हंसाते बहुत हैं।