पांडा की भीड़ में कहां है डॉगी, आप एक ढूंढकर दिखा दो, चैंपियन मान लेंगे
दिमाग घुमा देने वाली आज एक ऐसी तस्वीर के साथ हाजिर हैं जिसे हल करने में शायद आपके तोते उड़ जाएंगे। तस्वीर में हर तरफ पांडा नजर आते हैं। मगर इन्हीं पांडाओं की भीड़ में दो डॉगी भी छिपे हैं, जिन्हें आपको खोजकर दिखाना होगा।
01 / 05
सोशल मीडिया में ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी एक जबरदस्त तस्वीर वायरल हुई है। वायरल तस्वीर में हर तरफ पांडा नजर आते हैं।
02 / 05
तस्वीर में ऊपर से नीचे और दाएं से बाएं सिर्फ पांडा नजर आते हैं। मगर जानते हैं इन्हीं पांडाओं की भीड़ में दो डॉगी भी छिपे हैं।
03 / 05
आज आपको उन्हीं दोनों डॉगियों को खोज निकालने का चैलेंज मिलने वाला है। इस चैलेंज के लिए सिर्फ 11 सेकंड मिलेंगे।
04 / 05
अगर आपने एक डॉगी भी ढूंढकर दिखा दिया तो नजरों का सुल्तान मान लेंगे। मगर जवाब नहीं तलाश पाए हैं तो कोई बात नहीं है।
05 / 05
यहां गोल घेरों में देखिए आखिर दोनों डॉगी कहां छिपकर बैठे हैं। आपको सवाल का जवाब मिल जाएगा।
लेटेस्ट फोटोज़
2024 खत्म होने से पहले देख लीजिए ये देसी जुगाड़, नहीं तो बाद में दुख होगा
हजारों के जूते पहनती है रणबीर की बेटी, आलिया-राहा के क्रिसमस लुक पर कुल खर्च हुए इतने पैसे, मम्मी से ज्यादा महंगी थी लाडली बेटी की ड्रेस
सास की फेवरट होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, करती हैं ससुराल में राज
आखिरकार विराट कोहली ने मान ली अपनी गलती, दिल की बात जुबां पर आई
फ्लाइट से सफर करने वाले जान लें ये नियम, वरना एयरपोर्ट पर पछताओगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited