कौन है PhD पकोड़ी वाली जिसके खिलाफ दर्ज हुआ है केस, जानें कैसे बनी इंटरनेट सेंसेशन
PhD Pakori Wali: दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज की पूर्व एडहॉक लेक्चरर डॉ. रितु सिंह अब पकोड़ा बेचने का काम करती हैं। अब वह PhD पकोड़ी वाली के नाम से फेमस हैं।
पीएचडी पकोड़े वाली
MBA चायवाला, PhD सब्जी वाला के बाद अब मार्केट में PhD पकोड़े वाली काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इनका नाम डॉ. रितु सिंह है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज की पूर्व एडहॉक लेक्चरर हैं। बता दें, डॉ. रितु पंजाब के तरनतारन की रहने वाली हैं।
सोशल मीडिया पर खूब चर्चा
हाल ही में रितु सिंह सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र में काफी तेजी से फैल रहा है। डीयू प्रशासन के अन्याय के खिलाफ न्याय पाने की मुहिम में निराशा हाथ लगने के बाद उन्होंने आर्ट फैकल्टी के सामने छात्रा मार्ग पर पकोड़ा बेचने का काम शुरू किया है।
मौरिस नगर में चलाती हैं पकोड़ा स्टॉल
लेकिन डॉ रितु का यह कदम डीयू प्रशासन की नजरों में खटकने लगा, जिसके बाद अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने उनके पकोड़ा स्टॉल को ध्वस्त कर दिया। ऐसे में वह हिम्मत नहीं हारी और पीएचडी पकोड़ा वाली स्टॉल के नाम से मौरिस नगर में पकोड़ा बेचने का काम शुरू कर दिया।
एडहॉक लेक्चरर के पद पर थी कार्यरत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. रितु सिंह दौलत राम कॉलेज में साल 2020 में एडहॉक लेक्चरर के पद पर कार्यरत थी। लेकिन दलित वर्ग से होने के चलते उन्हें उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा और वह नौकरी से निकाल दी गईं।
192 दिनों तक किया था प्रोटेस्ट
बता दें, डॉ. रितु सिंह ने 192 दिनों तक दिल्ली आर्ट फैकल्टी के सामने प्रोटेस्ट भी किया। लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई न होने के चलते उन्होंने पकोड़ा बेचने का काम शुरू किया। अब वह सोशल मीडिया पर पीएचडी पकोड़ा वाली के नाम से फेमस हैं।
Top 7 TV Gossips: नए शो के साथ TV पर लौटेगी जेनिफर विंगेट-कुशाल टंडन की जोड़ी, इस दिन होगा BB 18 का फिनाले
भारत से पंगा लेना पड़ा महंगा! लुढ़का बांग्लादेशी टका, भारतीय रुपया के सामने क्या है वैल्यू
इस रेलवे स्टेशन पर बस खाने जाते हैं यात्री, होटल से भी टेस्टी होता है फूड
जमीन नहीं पानी में उगाया जाता है ये खास फल, सेहत के लिए फायदे जान हो जाओगे हैरान
मांस-मटन से कोसों दूर रहना पसंद करते हैं ये सितारे, दूर से देखते ही सिकोड़ लेते हैं नाक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited