2024 खत्म होने से पहले देख लीजिए ये देसी जुगाड़, नहीं तो बाद में दुख होगा

जुगाड़ की बात होती है तो दिमाग में सबसे पहले भारत का ही नाम आता है। यकीनन भारत में हर मुश्किल चीज का आसान जुगाड़ खोजने वाले लोगों की फौज है। आज हम ऐसे ही कुछ जुगाड़ दिखाएंगे जिन्हें साल खत्म होने से पहले जरूर देख लेना चाहिए।

01 / 05
Share

देसी जुगाड़ वाली तस्वीर का पहला प्रेम देखिए। इसमें छोटी बैटरी को किस तरह जुगाड़ से मोबाइल में फिट किया गया है। दूसरी तस्वीर में बाइक पर बैठे शख्स ने हॉर्न के लिए गजब का दिमाग लगाया है।

02 / 05
Share

तस्वीर में देखिए कैसे भारतीय ने गजब का दिमाग लगाकर रिक्शा में ही बाइक को फिट कर दिया।

03 / 05
Share

गाड़ी को बंद रखने के लिए लॉक खराब हुआ तो बंदे ने देसी स्टाइल में इसका जुगाड़ खोज निकाला।

04 / 05
Share

बाइक को कैसे कार जितना बड़ा किया जाए ये इस बंदे से सीख लेना चाहिए।

05 / 05
Share

आंटी ने ऑनलाइन पेमेंट रिसीव करने के लिए गजब का दिमाग लगाया है।