Desi Jugaad: देसी जुगाड़ का ऐसा खेल नहीं देखा होगा कहीं, बड़े-बड़े इंजीनियर्स भी देख हो गए हैरान

सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के कई सारे फोटोज वायरल होते रहते हैं। इन फोटोज को देख आपका दिमाग घुम जाएगा। अगर साइंटिस्ट भी इन फोटोज को देख लें, तो वो भी हैरान रह जाएं।

गरीब परिवार का देसी जुगाड़
01 / 05

गरीब परिवार का देसी जुगाड़

एक गरीब परिवार को जब एक स्थान से दूसरे जगह जाना हुआ, तो शख्स ने मोपेड में स्टैंड लगाकर उसे रिक्शे की तरह डिजाइन कर दिया। ऐसे में उसका ये जुगाड़ लोगों को खूब पसंद आया।

पुराने राजदूत से खेत जोतने का देसी जुगाड़
02 / 05

पुराने राजदूत से खेत जोतने का देसी जुगाड़

खेत जोतने के लिए लोग ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस शख्स ने तो पुरानी राजदूत को ही ट्रैक्टर बना दिया। शख्स का ये जुगाड़ देख बड़े-बड़े इंजीनियर्स भी अपना माथा पीटने लगेंगे।

शख्स ने ऑटो को ही बना डाला लग्जरी कार
03 / 05

शख्स ने ऑटो को ही बना डाला लग्जरी कार

एक शख्स ने देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करते हुए एक ऑटो को ही लग्जरी कार में बदल दिया, जिसे देखने के बाद इंजीनियर्स और कार डिजाइनर के होश उड़े हुए हैं। ऐसा खतरनाक दिमाग देख हर कोई हैरान है।

गाड़ी का लॉक टूटने पर लगाया खतरनाक जुगाड़
04 / 05

गाड़ी का लॉक टूटने पर लगाया खतरनाक जुगाड़

कार के दरवाजों में आपने लॉक देखे होंगे, ऐसे में जब लॉक टूट जाते हैं तो लोग सर्विस सेंटर जाते हैं और लॉक बनवाते हैं। ऐसे में एक शख्स ने उसमें घर के दरवाजों में लगने वाला हैंडल ही लगा दिया। शख्स के इस जुगाड़ को कई इंजीनियर्स अभी भी बेहोस हैं।

मारुति 800 पर ही खोल ली पान की दुकान
05 / 05

मारुति 800 पर ही खोल ली पान की दुकान

जगह ना मिलने शख्स ने अपनी दुकान मारुति 800 पर ही जमा ली। फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह शख्स ने कार के ऊपर अपनी दुकान लगाई हुई है। उसका ये जुगाड़ देख आपका दिमाग ही फ्यूज हो जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited