Desi Jugaad Viral Photos: देसी जुगाड़ के इन नमूनों को देख आप भी रह जाएंगे दंग, बड़े-बड़े इंजीनियर्स ने भी माथा पीटा

सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद आपका दिमाग घुम जाएगा। ये फोटोज इतनी खतरनाक है कि अगर इंजीनियर्स देख लें तो उनका दिमाग भी हिल जाए।

इंजन की जगह लगा दिया बैटरी
01 / 05

इंजन की जगह लगा दिया बैटरी

बाइक को आपने इंजन से चलते हुए देखा होगा लेकिन कभी बैटरी से चलते हुए नहीं देखा होगा तो आज देख लीजिए। दरअसल, शख्स ने जुगाड़ लगाकर इंजन निकालकर बैटरी ही लगा दी।

एडाप्टर को ठंडा करने के लिए अनोखा जुगाड़
02 / 05

एडाप्टर को ठंडा करने के लिए अनोखा जुगाड़

अधिकांश तौर पर देखा जाता है कि लैपटॉप का एडाप्टर काफी गर्म हो जाता है। ऐसे में शख्स ने एडाप्टर को ठंडा करने के लिए पानी की ठंडी बोतल से बांध दी। शख्स के इस जुगाड़ को देख दिमागदारों के भी होश उड़ जाएंगे।

पानी की टंकी को ही बना दी पार्किंग
03 / 05

पानी की टंकी को ही बना दी पार्किंग

पानी की टंकी खराब होने पर शख्स ने देसी जुगाड़ लगा दिया और उसमें अपनी बाइक पार्क कर दी। उसका जुगाड़ देख धुरंधर भी कांप उठेंगे।

ट्रेन की भीड़ में सोने के लिए शख्स ने लगाया देसी दिमाग
04 / 05

ट्रेन की भीड़ में सोने के लिए शख्स ने लगाया देसी दिमाग

कई बार ट्रेन में बैठे-बैठे लोग सो जाते हैं। ऐसे में इधर-उधर लोगों को काफी परेशानी होती है। इससे बचने के लिए शख्स ने अपने सिर गमछे से बांधकर ऊपर की सीट से बांध दी, जिससे उसका सिर टिका हुआ नजर आ रहा है।

स्विच सेट करने के लिए शख्स बोर्ड की जगह लगा दिया गैलन
05 / 05

स्विच सेट करने के लिए शख्स बोर्ड की जगह लगा दिया गैलन

दीवार पर बोर्ड फीट करने की जगह शख्स ने गैलन में ही स्विच फीट कर दी। ऐसे में उसका पैसे बचाने वाला देसी जुगाड़ लोगों का काफी पसंद आ रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited