Desi Jugaad: सूर्य की गर्मी से फ्राई कर दिया पापड़, शख्स के इस जुगाड़ को देख करेंगे सैल्यूट

सोशल मीडिया पर बढ़ते तापमान और कड़कड़ाती धूप की कुछ तस्वीरें आई हैं, जिसे देखकर आप अपना माथा पीटने लगेंगे। दरअसल, इन तस्वीरों में एक शख्स देसी जुगाड़ लगाते हुए बिना गैस सिलेंडर के ही पापड़ फ्राई कर रहा है।

01 / 05
Share

कड़कड़ाती धूप में अनोखा जुगाड़

कड़कड़ाती धूप से लोग काफी परेशान नजर आ रहे थे। इस बीच जुगाड़ का एक ऐसा फॉर्मूला सामने आया, जिसे देख हर कोई दंग रह गया।

02 / 05
Share

जुगाड़ लगाकर बनाने लगा खाना

शख्स ने जुगाड़ लगाकर खा​ना बनाने लगता है, जिसे देखने के बाद आपको चक्कर आ जाएगा।

03 / 05
Share

बिना गैस-सिलेंडर के कर दिखाया कारनामा

जुगाड़ वाले इन फोटोज में सबसे खास बात यह है कि शख्स खाना पकाने के लिए कोई गैस-सिलेंडर का इस्तेमाल नहीं किया है।

04 / 05
Share

चिलचिलाती धूप में फ्राई किया पापड़

शख्स ने बिना किसी गैस-चूल्हे के धूप में जुगाड़ लगाकर पापड़ फ्राई करने लगा, जिसे देख सबका माथा ही घूम गया।

05 / 05
Share

​देख हैरान रह गए लोग

शख्स ने डिश एंटीना में सिल्वर फॉइल पेपर का इस्तेमाल करते हुए ये कारनामा कर दिखाया है, जिसे देख आप भी उसकी जमकर तारीफ करेंगे।