Desi Jugad Photos: भारत के ये देसी जुगाड़ देखकर नासा वाले भी माथा पीट लेंगे, एक-एक फोटो है मजेदार

Desi Jugad Viral Photos: भारत में उन देसी वैज्ञानिकों की कमी नहीं है जो किसी भी मुश्किल का एक मिनट में समाधान ढूंढ़ निकाल लेते हैं। इस समाधान को देसी जुगाड़ कहा जाता है। हाल ही में कुछ देसी जुगाड़ की फोटो वायरल हुई हैं जिन्‍हें देखकर आप भी ठहाके लगाने को मजबूर हो जाएंगे।

आइए देखते हैं कुछ देसी वैज्ञानिकों के करिश्मे
01 / 06

​आइए देखते हैं कुछ देसी वैज्ञानिकों के करिश्‍मे:​

साइड मिरर की जगह घर का आइना ही लगा दिया
02 / 06

​साइड मिरर की जगह घर का आइना ही लगा दिया​

इस कार के मालिक ने साइड मिरर की जगह तो अपने घर का आइना ही लाकर लगा दिया।

ऐसा लॉक कहीं देखा
03 / 06

​ऐसा लॉक कहीं देखा​

कार में ऐसा लॉक देखकर तो एलन मस्‍क भी माथा पीट लेंगे।

हैवी ड्राइवर
04 / 06

​हैवी ड्राइवर​

ये ऑटो है या कार पता नहीं, लेकिन ड्राइवर हैवी ड्राइवर निकला।

अब चोरी करके दिखाओ
05 / 06

​अब चोरी करके दिखाओ​

बगीचे के मालिक ने चोरी बचाने के लिए ऐसा नायाब तरीका ढूंढ़ा कि मौज आ गई।

बाप रे  जेसीबी वाला तो खतरों का खिलाड़ी है
06 / 06

​बाप रे ! जेसीबी वाला तो खतरों का खिलाड़ी है​

ये फोटो देखकर काफी लोग ठहाके लगाने को मजबूर हो गए क्‍योंकि ड्राइवर और सवारियों की हरकत ने मौज दिला दी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited