होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

भारत में भी है एक सिंगापुर, नाम और जगह की सच्‍चाई सुन होश उड़ जाएंगे

Singapur Railway Station: साउथ एशिया में बसे हुए मॉडर्न शहर सिंगापुर का नाम तो आपने सुना ही होगा। सिंगापुर का नाम काफी हाईटेक और स्‍मार्ट नेचर की जगह है। क्‍या आप जानते हैं कि, भारत में भी सिंगापुर नाम का एक रेलवे स्टेशन है ? अगर आपको इसके बारे में नहीं मालूम है तो आपको आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्‍यों इस स्टेशन का नाम सिंगापुर पड़ा:

दुनिया का चौथा बड़ा रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा बड़ा रेल नेटवर्क
01 / 05
Share

​दुनिया का चौथा बड़ा रेल नेटवर्क​

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारत की लाइफलाइन कहे जाने वाले रेलवे से रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं। यही वजह है कि, पिछले कुछ वर्षों में रेलवे में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। भारतीय रेलवे में अब पिछले कुछ अरसे से काफी बेहतरी देखने को मिली है.

रेलवे स्टेशनों की संख्या रेलवे स्टेशनों की संख्या
02 / 05
Share

​रेलवे स्‍टेशनों की संख्‍या​

भारतीय रेलवे में तकरीबन 7,500 रेलवे स्टेशन होने का दावा किया जाता है। इनमें से कई स्टेशन बहुत बड़े हैं तो वहीं कुछ छोटे भी हैं।

03 / 05
Share

​एशिया का देश सिंगापुर​

एशिया में एक देश है सिंगापुर जो कि काफी एडवांस्ड देश है। बताते हैं कि, यहां के रेलवे स्टेशनों पर तमाम मॉडर्न फैसेलिटीज उपलब्ध होती हैं।

04 / 05
Share

​भारत का सिंगापुर​

मगर क्‍या आप ये जानते हैं कि, भारत में भी एक सिंगापुर रेलवे स्‍टेशन है। जिसका पूरा नाम सिंगापुर रोड जंक्शन है और ये रेलवे स्टेशन उड़ीसा में ईस्ट कोस्ट रेलवे में आता है।

05 / 05
Share

​कैसे पड़ा नाम​

कई लोगों के बीच सिंगापुर स्‍टेशन के नाम को लेकर भ्रम रहता है। बता दें कि क्षेत्र का नाम सिंगापुर होने के कारण इस रेलवे स्‍टेशन का नाम सिंगापुर रोड रखा गया।