कागज के बॉक्‍स पर 'छाते' का निशान क्‍यों बना होता है, नहीं जाना तो होगा नुकसान

Why Umbrella Sign Draw on Carton: ऑनलाइन डिलीवरी लेते समय या मार्केट से बड़े हैवी सामान मंगाते समय उन प्रोडक्‍ट्स की पैकिंग बड़ी ही जटिलता से की जाती है। इस दौरान जो बॉक्‍स या कागज यूज़ किए जाते हैं उन पर अनोखे निशान बने होते हैं। उन्‍हीं में से एक निशान छाते का भी होता है, क्‍या आपको पता है कि, ये छाते का निशान आखिर किसलिए बना होता है ? अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताते हैं:

01 / 05
Share

टीवी, फ्रिज या वाशिंग मशीन के बॉक्‍स

आपने देखा होगा कि, जब भी टीवी, फ्रिज या वाशिंग मशीन की डिलीवरी की जाती है तो इन इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों को अच्‍छी क्‍वालिटी के दोहरे कार्टन बॉक्‍स में पैक किया जाता है।

02 / 05
Share

छाते का निशान

टीवी, फ्रिज या वाशिंग मशीन के अलावा भी कई छोटे आइटम वाले बॉक्‍स पर आपको एक छाते का निशान देखने को मिलता होगा। आखिर ये निशान क्‍यों बनाया जाता है और इसका क्‍या मतलब होता है ? अगर इस छाते का निशान का मतलब आपको नहीं पता है तो आप जरूर अपना नुकसान करा बैठेंगे।

03 / 05
Share

जान लीजिए

कार्डबॉक्‍स बहुत से निशान होते हैं जिनमें से सबका कुछ न कुछ मतलब होता है। कोई निशान कार्टन बॉक्‍स को संभालकर उठाने का संदेश देता है तो कोई उसे न फाड़ने का संदेश देता है। इसी तरह छाते के निशान का भी एक खास मतलब होता है जो ग्राहक के फायदे के लिए ही बनाया जाता है।

04 / 05
Share

क्‍यों बनाया जाता है निशान

कई बार देखा जाता है कि, ऑर्डर की डिलीवरी बारिश में की जाती है या कोरियर सर्विस वालों से रखरखाव में गलती होती है और कार्टनबॉक्‍स भीग जाता है। ऐसे में अंदर रखे कीमती सामान के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए ये छाते का निशान बनाया जाता है ताकि डिलीवरी करने वाले को ये पता रहे कि, अंदर कीमती सामान है इसे पानी से बचाना है।

05 / 05
Share

सूखा रखने का संदेश

कार्डबॉक्‍स पर बने इस छाते का निशान है कि, 'इसे सूखा रखें।' बॉक्‍स के अंदर पैक्‍ड सामान को क्षति न पहुंचे इसलिए उसे गीला होने से बचाएं। कार्डबॉक्‍स पर बने निशान डिलीवरी ब्वॉय से लेकर ग्राहकों तक सबको सचेत करने के लिए बनते हैं।