क्या सच में नागिन लेती है नाग की मौत का बदला, क्या सांप की आंख में खिंच जाती है मारने वाले की तस्वीर
Nag Nagin Revenge: आपने कई सारी फिल्मों में देखा होगा कि नाग की मौत के बाद नागिन बदला लेने आती है। आपने फिल्मों में यह भी देखा होगा कि नाग को मारने वाले की तस्वीर उसकी आंखों में खिंच जाती है। इसके बाद नागिन उसी तस्वीर को देखकर मारने वाले का पीछा करती है और तब तक दम नहीं लेती है, जब तक अपने प्रेमी की मौत का बदला नहीं ले लेती है।
क्या सच में बदला लेने आती है नागिन
क्या आपके दिमाग में कभी यह सवाल आया है कि क्या सच में नागिन अपने नाग की मौत का बदला लेने आती है। आज हम आपके दिमाग में उपजे इस सवाले के सारे जवाब देंगे। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि क्या सच में मरते समय नाग की आंखों में मारने वाली की तस्वीर छप जाती है।
फिल्मों से बनी धारणा या फिर कोई सच्चाई
दरअसल, ऐसी धारणा लोगों के दिमाग में फिल्मों से ही बनी हैं। स्नेक एक्सपर्ट बताते हैं कि ऐसे किस्से निराधार हैं और इसमें किसी भी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं है।
बेहद कमजोर होती है सांप की याददाश्त
एक्सपर्ट का कहना है कि सांपों की याददाश्त बेहद कमजोर होती है। सांपों की कई प्रजातियां तो ऐसी हैं, जिनकी कोई याददाश्त ही नहीं होती है। ऐसे में कोई नागिन कैसे किसी मारने वाले का चेहरा याद कर सकती है।
फोटो खिंचने की बात पूरी तरह निराधार
इसके साथ ही मरने वाले नाग की आंख में फोटो खिंचने की बात भी पूरी तरह निराधार है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सांपों के देखने की क्षमता भी बेहद कमजोर होती है।
सबसे तेज होती है सूंघने की शक्ति
हालांकि, स्नेक एक्सपर्ट यह जरूर बताते हैं कि सांपों के सूंघने की शक्ति बेहद तेज होती है। जिस डंडे से सांप मारा जाय अगर वह घर में रखा जाता है तो कुछ चांस है कि सांप घर में आ सकता है, लेकिन इसकी संभावना बहुत ही कम है।
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनियां, खेल से है अटूट रिश्ता
Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
PAK vs WI Highlights: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने रचा इतिहास
Top 7 TV Gossips: 400 सीढ़ियां पार कर शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी, सलमान खान के कारण BB 18 से चले गए अक्षय कुमार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited