क्या सच में नागिन लेती है नाग की मौत का बदला, क्या सांप की आंख में खिंच जाती है मारने वाले की तस्वीर

Nag Nagin Revenge: आपने कई सारी फिल्मों में देखा होगा कि नाग की मौत के बाद नागिन बदला लेने आती है। आपने फिल्मों में यह भी देखा होगा कि नाग को मारने वाले की तस्वीर उसकी आंखों में खिंच जाती है। इसके बाद नागिन उसी तस्वीर को देखकर मारने वाले का पीछा करती है और तब तक दम नहीं लेती है, जब तक अपने प्रेमी की मौत का बदला नहीं ले लेती है।

01 / 05
Share

क्या सच में बदला लेने आती है नागिन

क्या आपके दिमाग में कभी यह सवाल आया है कि क्या सच में नागिन अपने नाग की मौत का बदला लेने आती है। आज हम आपके दिमाग में उपजे इस सवाले के सारे जवाब देंगे। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि क्या सच में मरते समय नाग की आंखों में मारने वाली की तस्वीर छप जाती है।

02 / 05
Share

फिल्मों से बनी धारणा या फिर कोई सच्चाई

दरअसल, ऐसी धारणा लोगों के दिमाग में फिल्मों से ही बनी हैं। स्नेक एक्सपर्ट बताते हैं कि ऐसे किस्से निराधार हैं और इसमें किसी भी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं है।

03 / 05
Share

बेहद कमजोर होती है सांप की याददाश्त

एक्सपर्ट का कहना है कि सांपों की याददाश्त बेहद कमजोर होती है। सांपों की कई प्रजातियां तो ऐसी हैं, जिनकी कोई याददाश्त ही नहीं होती है। ऐसे में कोई नागिन कैसे किसी मारने वाले का चेहरा याद कर सकती है।

04 / 05
Share

फोटो खिंचने की बात पूरी तरह निराधार

इसके साथ ही मरने वाले नाग की आंख में फोटो खिंचने की बात भी पूरी तरह निराधार है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सांपों के देखने की क्षमता भी बेहद कमजोर होती है।

05 / 05
Share

सबसे तेज होती है सूंघने की शक्ति

हालांकि, स्नेक एक्सपर्ट यह जरूर बताते हैं कि सांपों के सूंघने की शक्ति बेहद तेज होती है। जिस डंडे से सांप मारा जाय अगर वह घर में रखा जाता है तो कुछ चांस है कि सांप घर में आ सकता है, लेकिन इसकी संभावना बहुत ही कम है।