Ajab Gajab Temple: दुनिया का सबसे रहस्यमयी मंदिर, जिसे एक पूरा चट्टान काटकर ऊपर से नीचे की ओर बनाया गया
एलोरा की गुफाओं में स्थित कैलाश मंदिर दुनिया के सबसे अनोखे मंदिरों में से एक है। इस मंदिर को भारत का सबसे रहस्यमयी मंदिर भी माना जाता है। कहते हैं कि एक विशाल चट्टान को काटकर इस मंदिर को ऊपर से नीचे की ओर बनाया गया है।
महाराष्ट्र में स्थित है कैलाश मंदिर
कैलाश मंदिर, महाराष्ट्र में स्थित एलोरा की गुफा नम्बर 16 में स्थित है, जिसकी कारीगरी और बनावट किसी को भी आश्चर्य में डाल सकती है।
ऊपर से नीचे की ओर बनाया गया है कैलाश मंदिर
कहते हैं कि एक विशालकाय चट्टान को काटकर इस मंदिर को ऊपर से नीचे की ओर बनाया गया है, जो अपने आपमें एक रहस्य है। यह मंदिर भारतीय वास्तुकला का एक अद्भुत व अलौकिक नमूना है।
भारत का सबसे रहस्यमयी मंदिर
इस मंदिर को एक ही चट्टान को काटकर बनाया गया है तो जाहिर को इसके कई सारे टुकड़े भी निकले होंगे। लेकिन वे सारे टुकड़े कहां गए, ये किसी को भी नहीं मालूम है और ना तो इसका कहीं पर जिक्र मिलता है।
चट्टान में की गई है गजब की नक्काशी
कैलाश मंदिर को बनाने में कोई अलग से चट्टान नहीं लगा है। ऐसे में इस विशालकाय चट्टान की नक्काशी देख आप दंग रह जाएंगे और भारत की इस खूबसूरती से अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे।
राजा कृष्ण प्रथम ने बनवाया था यह मंदिर
राष्ट्रकूट राजवंश के अभिलेखों के अनुसार, कैलाश मंदिर का निर्माण 757 - 783 ईस्वी के बीच राजा कृष्ण प्रथम ने करवाया था, जिसे बनाने में 18 साल का समय लगा था।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited