जीनियस हो तो आज ZEBRA ढूंढकर दिखाओ, मान लेंगे मुकद्दर का सिकंदर

दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है। तस्वीर में हर जगह पर ZERBA लिखा हुआ नजर आता है। मगर ZERBA की इस भीड़ में सिर्फ एक जगह पर ZEBRA भी छिपा हुआ है। नेटिजन्स को उसे ही खोजने का चैलेंज मिला है।

01 / 05
Share

सोशल मीडिया में ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दिमाग को भ्रमित करने वाली तस्वीरों की भरमार है। इनमें कुछ तस्वीरें सचमुच ऐसी होती हैं जिन्हें हल करना मुश्किल होता है। आज हम एक ऐसी ही जबरदस्त तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं।​

02 / 05
Share

वायरल हो रही इस तस्वीर को हल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। इसमें आपको हर जगह पर ZERBA लिखा हुआ नजर आ रहा होगा। मगर ZERBA की इस भीड़ में एक जगह पर ZEBRA भी लिखा हुआ है।​

03 / 05
Share

आपको आज उसी खबर शब्द को खोजने का चैलेंज मिलने वाला है। अगर आप जीनियस हो तो दस सेकंड में उस छिपे हुए ZEBRA को खोजकर दिखाइए।​

04 / 05
Share

अगर आपने उस छिपे हुए ZEBRA को खोज निकाला तो मुकद्दर का सिकंदर मान लेंगे। हालांकि अभी तक भी उसे शब्द को नहीं ढूंढ पाए हैं तो कोई बात नहीं है।

05 / 05
Share

यहां पर आपको इसका जवाब भी मिलेगा। लाल घेरे में देखिए आखिर ZERBA की भीड़ में ZEBRA कहां छिपा हुआ है।