EYE TEST: कौन है वो नजरों का सुल्तान, जो T की भीड़ से F खोज लाएगा

ब्रेन टीजर से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब शेयर की जा रही है। तस्वीर में हर जगह T अक्षर लिखा नजर आता है। मगर इसमें एक जगह पर F भी छिपकर बैठा है। नेटिजन्स को उसी खास अक्षर को खोजने का चैलेंज मिला है।

01 / 05
Share

सोशल मीडिया में ब्रेन टीजर से जुड़ी एक बेहद खास तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में हर जगर अंग्रेजी का T अक्षर लिखा हुआ नजर आता है। मगर टी की इस भीड़ में एक जगह पर F भी छिपकर बैठा है।​

02 / 05
Share

नेटिजन्स को आज उसी खास अक्षर को खोजने का चैलेंज मिला है। मगर मजाल है कि कोई आसानी से उस अक्षर को खोज निकाले। अगर आपमें दम है तो एक कोशिश जरूर कीजिए।​

03 / 05
Share

दस सेकंड के भीतर बताइए कि आखिर वो खास अक्षर तस्वीर में कहां छिपकर बैठा है। उस छिपे हुए अक्षर को खोजने के लिए दिमाग का तेज होना जरूरी है।

04 / 05
Share

क्या आपने उस अक्षर को खोज लिया है या फिर अभी तक नहीं खोज पाए हैं। अगर नहीं ढूंढ पाए हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। आपको इसका जवाब भी यहीं मिलेगा।

05 / 05
Share

यहां नीचे लाल घेरे में देखिए कि आखिर T की भीड़ में F कहां छिपकर बैठा हुआ है।​