भारत के पांच जबरदस्त देसी जुगाड़, जिन्हें देखकर अंग्रेज भी चौंक जाएंगे
कहते हैं जुगाड़ के मामले में भारत का कोई तोड़ नहीं है। यहां ऐसी-ऐसी चीजों का जुगाड़ ढूंढ लिया जाता है जिन्हें देखकर खुद अंग्रेजों का भी दिमाग चकरा जाएगा। आज हम ऐसे ही पांच जुगाड़ दिखाएं जो सचमुच होश उड़ा देंगे।
01 / 05
जुगाड़ के मामले में भारत का कोई तोड़ नहीं है और ये बात जग-जाहिर है। यहां हर मुश्किल चीज का आसान जुगाड़ खोज लिया जाता है। आज ऐसे ही जबरदस्त जुगाड़ देखिए जो अंग्रेजों को भी चौंका देंगे।
02 / 05
तस्वीर में देखेंगे जब रिक्शावाला पैडल मारकर थकने लगा तब बंदे ने इसमें बाइक ही फिट कर दी।
03 / 05
कार का लॉक खराब हुआ तो मालिक ने इसका देसी जुगाड़ कर दिया।
04 / 05
बंदे ने बाइक को ही ऑटो बना दिया। देसी जुगाड़ वाली तस्वीर में देखेंगे कि बाइक को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसमें एक साथ सात-आठ लोग बैठ सकते हैं।
05 / 05
सब्जी बेच रहीं आंटी ने क्यूआर कोड स्कैन करने का गजब तरीका निकाला, जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी।
लेटेस्ट फोटोज़
ऐसा कौन सा देश है जहां रात नहीं होती, क्या आप जानते हैं
महा कुम्भ में इस बार बनेंगे ये 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप तो पहले ही जान लीजिए
प्रयागराज में है भीष्म पितामह का इकलौता मंदिर, कुम्भ स्नान के लिए आएं तो यहां जरूर आएं
प्रयागराज के 9 स्टेशनों के नाम, जानें महाकुंभ के दौरान कहां से पकड़ें अपने शहर की ट्रेन
अब मैदान पर कब लौटेंगे टीम कप्तान रोहित शर्मा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited