Photos: इन पांच परिंदों की आंखों में होता है दूरबीन, एक को तो 3D में नजर आता है सब

दुनिया में ऐसे कई सारे जानवर होते हैं, जिनकी नजर काफी तेज होती है। आज हम आपको ऐसे पांच जानवर के नाम बताएंगे, जिनकी आंखें दूरबीन को टक्कर देती हैं।

बाज Eagle
01 / 05

बाज (Eagle)

बाज की नजर इतनी तेज होती है कि ये तीन किमी दूर से ही खरगोश जैसे शिकार को देख लेते हैं।

हार्पी ईगल Harpy Eagle
02 / 05

हार्पी ईगल (Harpy Eagle)

हार्पी ईगल दुनिया का सबसे ताकतवर व बड़ा शिकारी परिंदा है, जिसकी नजर इंसानों से 8 गुना अधिक होती है। ये एक इंच से भी छोटे शिकारी को 650 फीट की दूरी से देख लेते हैं।

बाल्ड ईगल Bald Eagle
03 / 05

बाल्ड ईगल (Bald Eagle)

बाल्ड ईगल के देखने की क्षमता 20/4 होती है, जो इंसानों से 5 गुना अधिक है। अपनी इन्हीं नजरों से ये समंदर में छिपी छोटी मछलियों को भी आसानी से देख लेते हैं और उनका शिकार कर लेते हैं।

पेरेग्रिन फॉल्कन Peregrine Falcon
04 / 05

पेरेग्रिन फॉल्कन (Peregrine Falcon)

पेरेग्रिन फॉल्कन की आंखें प्रति सेकंड में 130 फ्रेम देख सकती हैं।

उल्लू Owl
05 / 05

उल्लू (Owl)

उल्लू को दिन में भले ही न दिखाई देता हो लेकिन रात में इन्हें सबकुछ 3D में दिखाई देता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited