कभी देखी है फाइव डेकर बस, गलियों में चलती ट्रेन भी देख लो आज

आपने अभी तक सिर्फ डबल डेकर बसों के बारे में सुना होगा। मगर क्या हो जब फाइव डेकर बसें आपको नजर आ जाएं। इतना ही नहीं गलियों में ट्रेन तक चलती नजर आ जाएं। यकीन नहीं करेंगे मगर अभी ऐसी ही कुछ एआई तस्वीरें वायरल है जो हिलाकर रख देंगी।

01 / 05
Share

भारत में एक जमाने में डबल डेकर बसों का बड़ा चलन था। देश के बड़े शहरों में डबल डेकर बसें खूब सड़कों पर नजर आती थीं। मगर समय के साथ ये गायब होती चली गईं। मगर क्या हो जब आपको डबल डेकर छोड़ फाइव डेकर बसें नजर आ जाएं।​

02 / 05
Share

यकीन नहीं करेंगे मगर सोशल मीडिया में ऐसी ही हैरान करने वाली तस्वीरें वायरल हैं। इसमें ना सिर्फ फाइव डेकर बसें नजर आती हैं बल्कि गलियों में ट्रेन भी चलती हुई नजर आती हैं।​

03 / 05
Share

हालांकि इससे पहले आप कुछ और समझें इसके पीछे की सच्चाई भी जान लीजिए। दरअसल एआई ने ऐसी कल्पना की है। इसने कल्पना की है कि भविष्य देश की आबादी बढ़ने के बाद संसाधनों पर किस तरह का दबाव होगा।

04 / 05
Share

एआई ने इसके बाद जो तस्वीरें बनाईं किसी को भी चौंका कर रख देंगी। एआई का अनुमान है कि तब आबादी इतनी होगी कि गलियों में भी हवा में लटकती हुई ट्रेनें नजर आएंगी।

05 / 05
Share

यहां स्पष्ट कर दें कि ये एआई की महज कोरी कल्पना है। ऐसे में सभी तस्वीरों को सिर्फ मनोरंजन के लिए देखा जाना चाहिए।