कभी रोमांस कभी धमाकेदार डांस, तो कभी मुक्का-लात, जब कैमरे में कैद हुए दिल्ली मेट्रो के जबरदस्त नजारे

दिल्ली मेट्रो से जुड़े हर रोज नए-नए नजारे सोशल मीडिया वायरल होते हैं। इनमें कुछ तो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक छाए रहते हैं। आज दिल्ली मेट्रो से जुड़े ऐसे ही पांच जबरदस्त नजारे देखिए।

01 / 06
Share

दिल्ली मेट्रो यात्रियों को समय पर छोड़ने से ज्यादा दूसरे मामलों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहती है। यहां कभी यात्री आपस में लड़ते नजर आते हैं तो कभी डांस के वीडियो छा जाते हैं। मेट्रो में रोमांस के नजारे भी आम हो चले हैं। आज पांच ऐसे ही जबरदस्त नजारे देखिए।

02 / 06
Share

सोशल मीडिया में वायरल ये नजारा तो आपने जरूर देखा होगा, जब सीट को लेकर दो लड़कियां आपस में ही भिड़ गईं।

03 / 06
Share

ये नजारा तो आपको याद ही होगा जब एक लड़की मेट्रो में पहुंची और कैमरा फिट कर दिया। इसके बाद उसने ऐसा जबरदस्त डांस किया कि सबको हिलाकर रख दिया।

04 / 06
Share

दिल्ली मेट्रो में मारपीट के नजारे भी आम हो चले हैं। इसमें देखेंगे कि कैसे दो यात्रियों में आपस में बहस हो गई, जो बाद में मुक्का-लात तक पहुंच गई।

05 / 06
Share

दिल्ली मेट्रो को कपल ने रोमांस का अड्डा भी बना दिया। आए दिन ऐसे नजारे वायरल होते हैं जो दूसरे यात्रियों को असहज कर देते हैं।

06 / 06
Share

देखिए कैसे देसी स्टाइल में एक लड़का मेट्रो में यात्रा करने पहुंच गया। इसी में एक अन्य शख्स को ब्रश करते हुए देखकर अन्य यात्री भी चौंक गए।