सिर्फ पांच सेकंड का चैलेंज, क्या आपमें है 33 की भीड़ से 22 ढूंढ निकालने का दम
अगर आपने पांच सेकंड के भीतर इस चैलेंज को पूरा कर लिया तो आपको सुपर जीनियस मान लेंगे। अगर एक मिनट में भी चैलेंज पूरा कर लिया तो भी बहुत बड़ी बात होगी। मगर अभी तक भी जवाब नहीं तलाश पाए हैं तो कोई बात नहीं है। जवाब भी यहीं मिलेगा।
01 / 05
अगर आप खुद को सुपर जीनियस समझते हैं तो आपके लिए एक चैलेंज लेकर हाजिर हुए हैं। चैलेंज वायरल तस्वीर में छिपा है, जिसे हल करना आसान नहीं होने वाला है।
02 / 05
दरअसल तस्वीर में हर तरफ गणित का 33 नंबर लिखा हुआ नजर आ रहा होगा। मगर 33 नंबर की इस भीड़ में सिर्फ एक जगह पर 22 नंबर भी छिपा हुआ है।
03 / 05
आज आपको पांच सेकंड के भीतर उसी नंबर को खोजकर दिखाना है। हालांकि एक मिनट में भी उस खास नंबर को खोज लिया तो भी बड़ी बात होगी।
04 / 05
मगर दिए गए समय में या फिर अभी तक जवाब नहीं तलाश पाए हैं, तो भी कोई बात नहीं है। आपको जवाब भी यहीं मिलेगा।
05 / 05
यहां गोल घेरे में देखिए आखिर 33 की भीड़ में 22 कहां छिपा हुआ है।
लेटेस्ट फोटोज़
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited