Photos: भारत के इन जगहों का कोई नहीं लेना चाहता है नाम, सुनकर ही मुंह फेर लेते हैं लोग

भारत को यूं ही विविधताओं का देश नहीं कहा जाता। इस लिस्ट में हमारे देश के कुछ हिस्सों के नाम भी आते हैं, जो कमाल के हैं। आज हम आपको भारत के उन फनी नाम वाले जगहों के बारे बताएंगे, जिसे सुनकर आप लोटपोट हो जाएंगे और हंस-हंसकर आपके पेट में दर्द होने लगेगा।

01 / 07
Share

भोसरी गांव (Bhosari, Pune City)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है - भोसरी गांव, जो महाराष्ट्र के पुणे जिले का एक फेमस इलाका है। इस जगह को पहले भोजपुर के नाम से जाना जाता था। यहां पर भोसरी नाम का एक रेलवे स्टेशन भी है।

02 / 07
Share

चुटिया (Chutia, Assam)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है - चुटिया, जो असम का एक प्रसिद्ध शहर है। खूबसूरती के लिए फेमस ये शहर अपने अनोखे नाम के लिए ज्यादा जाना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि असम के कुछ आदिवासी अपना सरनेम भी चुटिया रखते हैं।

03 / 07
Share

कुत्ता (Kutta)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है - कुत्ता, जो कर्नाटक-केरल सीमा के पास स्थित है। कर्नाटक राज्य का ये छोटा सा गांव अपने वन्यजीवन के लिए जाना जाता है। दरअसल, इस गांव का नाम कुत्ता नहीं बल्कि कुट्टा है, लेकिन लोग इसे कुत्ता नाम से ही जानते हैं।

04 / 07
Share

पनौती (Panauti)

इस लिस्ट में चौथे पर नंबर पर है - पनौती, जो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है। यह गांव अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है लेकिन लोग इस गांव और गांव के लोगों का काफी मजाक उड़ाते हैं।

05 / 07
Share

गधा (Gadha)

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है - गधा, जो गुजरात के सबर कांठा जिले में स्थित है। इस गांव को गड़ा भी कहा जाता है।

06 / 07
Share

दारू (Daru, Hazaribagh, Jharkhand)

इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है - दारू, जो झारखंड के हजारीबाग जिला में स्थित एक गांव है। यहां पर दारू नाम से ही एक पुलिस स्टेशन भी है।

07 / 07
Share

टट्टी खाना (Tatti Khana, Telangana)

इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है - टट्टी खाना, जो तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में स्थित एक गांव है।