​Quiz: 'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर' के Memes रट लिए हैं तो ये क्विज जीतकर दिखाएं, असली फैन ही लाएंगे फुल मार्क्स

Gangs Of Wasseypur Quiz: अगर आपने गैंग्‍स ऑफ वासेपुर फिल्‍म को और उससे जुड़े Memes को घोलकर पी लिया है तो आज ये क्विज जीतकर दिखाएं। जो लोग फिल्‍म के असली फैन होंगे वहीं फुल मार्क्स लाकर दिखा पाएंगे, वैसे जवाब आखिर में मिल जाएंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं फिर
01 / 09

तो चलिए शुरू करते हैं फिर:

गैंग्स ऑफ वासेपुर में सरदार खान के पिता का नाम क्या था
02 / 09

​गैंग्‍स ऑफ वासेपुर में सरदार खान के पिता का नाम क्‍या था​

(A) रामाधीर शुक्‍ल (B) सुल्‍तान कुरैशी (C) फजलू खान (D) इनमें से कोई नहीं

इस सीन में सरदार खान कौन सा डायलॉग बोलता है
03 / 09

​इस सीन में सरदार खान कौन सा डायलॉग बोलता है​

(A) ये क्‍या बवासीर बना दिए हो (B) तुमसे न हो पाएगा (C) बियाह हो गया है (D) इनमें से कोई नहीं

पर्दे के पीछे गैंग्स ऑफ वासेपुर का स्टोरीटेलर कौन है
04 / 09

​पर्दे के पीछे गैंग्‍स ऑफ वासेपुर का स्‍टोरीटेलर कौन है​

(A) पंकज त्रिपाठी (B) नसीरुद्दीन शाह (C) पीयूष मिश्रा (D) इनमें से कोई नहीं

सरदार खन की दूसरी पत्नी का नाम
05 / 09

​सरदार खन की दूसरी पत्‍नी का नाम​

(A) शबनम (B) दुर्गा (C) महक (D) इनमें से कोई नहीं

किसे मारकर सरदार खान जेल जाता है
06 / 09

​किसे मारकर सरदार खान जेल जाता है​

(A) कुरैशी (B) विधायक जेपी (C) फैजल (D) इनमें से कोई नहीं

इस सीन में सरदार खान क्या मांगता है
07 / 09

​इस सीन में सरदार खान क्‍या मांगता है​

(A) कट्टा (B) चाभी (C) जीप (D) इनमें से कोई नहीं

गैंग्स ऑफ वासेपुर में पंकज त्रिपाठी का क्या नाम है
08 / 09

​गैंग्स ऑफ वासेपुर में पंकज त्रिपाठी का क्‍या नाम है​

(A) रामाधीर शुक्‍ला (B) सुल्‍तान कुरैशी (C) फैजल खान (D) इनमें से कोई नहीं

ये रहे जवाब
09 / 09

​ये रहे जवाब​

फजलू खान, ये क्‍या बवासीर बना दिए हो, पीयूष मिश्रा, दुर्गा, विधायक जेपी, चाभी, सुल्‍तान कुरैशी

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited