2060 में कैसे होंगे दुबई के प्लेन, AI ने दिखाया दुनिया हिलाने वाला नजारा

एआई से सवाल पूछा गया कि साल 2060 में दुबई के एयरपोर्ट्स और विमान में कितना बदलाव देखने को मिलेगा। इसके बाद इसने जो तस्वीरें बनाकर दिखाईं वो किसी को भी चौंकाने के लिए काफी हैं।

एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी इंसानों की कल्पनाओं को नई उड़ान देना वाला टूल। ये एक ऐसा टूल है जिससे हम भविष्य से जुड़े सवाल पूछते हैं ये हमें अपनी कल्पना से ना सिर्फ जवाब देता है बल्कि उससे जुड़ी तस्वीरें तक बनाकर दिखाता है।
01 / 05

एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी इंसानों की कल्पनाओं को नई उड़ान देना वाला टूल। ये एक ऐसा टूल है जिससे हम भविष्य से जुड़े सवाल पूछते हैं ये हमें अपनी कल्पना से ना सिर्फ जवाब देता है बल्कि उससे जुड़ी तस्वीरें तक बनाकर दिखाता है।​

एआई से अबकी बार एक ऐसा ही मजेदार पूछा गया जिसका हिला देने वाला जवाब मिला। दरअसल एआई से पूछा गया कि साल 2060 में दुबई के एयरपोर्ट्स कैसे दिखेंगे। इसके अलावा भविष्य में दुबई के विमान किस हद तक बदल जाएंगे।
02 / 05

एआई से अबकी बार एक ऐसा ही मजेदार पूछा गया, जिसका हिला देने वाला जवाब मिला। दरअसल एआई से पूछा गया कि साल 2060 में दुबई के एयरपोर्ट्स कैसे दिखेंगे। इसके अलावा भविष्य में दुबई के विमान किस हद तक बदल जाएंगे।

यकीन नहीं करेंगे कि एआई ने इसके बाद जो तस्वीरें बनाकर दिखाईं वो किसी के होश उड़ाकर रख देंगी। इसमें भविष्य के विमान आज के विमानों से बिल्कुल अलग नजर आते हैं।
03 / 05

यकीन नहीं करेंगे कि एआई ने इसके बाद जो तस्वीरें बनाकर दिखाईं वो किसी के होश उड़ाकर रख देंगी। इसमें भविष्य के विमान आज के विमानों से बिल्कुल अलग नजर आते हैं।

विमानों की छत बिल्कुल पारदर्शी नजर आती है। यानी यात्रा के दौरान कोई भी यात्री आसामान का नजारा आसानी से देख सकेगा। इसके अलावा भविष्य में दुबई के विमान बेहद लग्जरी होने की कल्पना की गई है।
04 / 05

विमानों की छत बिल्कुल पारदर्शी नजर आती है। यानी यात्रा के दौरान कोई भी यात्री आसामान का नजारा आसानी से देख सकेगा। इसके अलावा भविष्य में दुबई के विमान बेहद लग्जरी होने की कल्पना की गई है।

तस्वीरों में देखेंगे कि भविष्य के विमानों में ना सिर्फ छत पारदर्शी होती है बल्कि फर्श भी पारदर्शी नजर आता है। इसमें विमान का इंजन तक दिखाई देता है। हालांकि ये एआई की महज कल्पना मात्र है। भविष्य में क्या होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
05 / 05

तस्वीरों में देखेंगे कि भविष्य के विमानों में ना सिर्फ छत पारदर्शी होती है बल्कि फर्श भी पारदर्शी नजर आता है। इसमें विमान का इंजन तक दिखाई देता है। हालांकि ये एआई की महज कल्पना मात्र है। भविष्य में क्या होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited