2060 में कैसे होंगे दुबई के प्लेन, AI ने दिखाया दुनिया हिलाने वाला नजारा

एआई से सवाल पूछा गया कि साल 2060 में दुबई के एयरपोर्ट्स और विमान में कितना बदलाव देखने को मिलेगा। इसके बाद इसने जो तस्वीरें बनाकर दिखाईं वो किसी को भी चौंकाने के लिए काफी हैं।

01 / 05
Share

एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी इंसानों की कल्पनाओं को नई उड़ान देना वाला टूल। ये एक ऐसा टूल है जिससे हम भविष्य से जुड़े सवाल पूछते हैं ये हमें अपनी कल्पना से ना सिर्फ जवाब देता है बल्कि उससे जुड़ी तस्वीरें तक बनाकर दिखाता है।​

02 / 05
Share

एआई से अबकी बार एक ऐसा ही मजेदार पूछा गया, जिसका हिला देने वाला जवाब मिला। दरअसल एआई से पूछा गया कि साल 2060 में दुबई के एयरपोर्ट्स कैसे दिखेंगे। इसके अलावा भविष्य में दुबई के विमान किस हद तक बदल जाएंगे।

03 / 05
Share

यकीन नहीं करेंगे कि एआई ने इसके बाद जो तस्वीरें बनाकर दिखाईं वो किसी के होश उड़ाकर रख देंगी। इसमें भविष्य के विमान आज के विमानों से बिल्कुल अलग नजर आते हैं।

04 / 05
Share

विमानों की छत बिल्कुल पारदर्शी नजर आती है। यानी यात्रा के दौरान कोई भी यात्री आसामान का नजारा आसानी से देख सकेगा। इसके अलावा भविष्य में दुबई के विमान बेहद लग्जरी होने की कल्पना की गई है।

05 / 05
Share

तस्वीरों में देखेंगे कि भविष्य के विमानों में ना सिर्फ छत पारदर्शी होती है बल्कि फर्श भी पारदर्शी नजर आता है। इसमें विमान का इंजन तक दिखाई देता है। हालांकि ये एआई की महज कल्पना मात्र है। भविष्य में क्या होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है।​