गजब: 172 साल बाद ऐसे दिखता है भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन, आज भी है देश की शान

Oldest Railway Station of India: भारतीय रेलवे का इतिहास बहुत ही स्वर्णिम है। इसके साथ कई मजेदार कहानियां भी जुड़ी हैं। ट्रेन से यात्रा करते समय ज्यादातर लोग खिड़की के पास बैठना चाहते हैं। खिड़की वाली सीट पर बैठकर बाहर का हर कोई नजारा लेना चाहता है। खासकर जब सफर के दौरान खूबसूरत खेत-खलिहान, हरे-भरे पेड़-जंगल और नदी-पहाड़ों को पार करते हुए ट्रेन आपको गंतव्य तक पहुंचाती है। ऐसा सुखद मजा आपको किसी ट्रांसपोर्स से सफर करते समय नहीं मिल सकता है।

भारतीय रेलवे के स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत
01 / 06

भारतीय रेलवे के स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत

आज हम आपको भारतीय रेलवे के स्वर्णिम इतिहास के शुरुआत में ले चलेंगे और उस दृश्य को दिखाने की कोशिश करेंगे कि कैसे भारत में रेलवे स्टेशन की शुरुआत हुई। हम आपको बताएंगे कि भारत का सबसे पहला रेलवे स्टेशन कैसा दिखता था। इसे कब बनाया गया और यहां से पहली ट्रेन कब चली।

आलीशान महल की तरह बनाया गया था देश का पहला रेलवे स्टेशन
02 / 06

आलीशान महल की तरह बनाया गया था देश का पहला रेलवे स्टेशन

देश का पहला रेलवे स्टेशन किसी आलीशान महल की तरह बनाया गया था। इस रेलवे स्टेशन का निर्माण आजादी के लगभग 95 साल पहले किया गया था। यानि साल 1852 में देश के पहले रेलवे स्टेशन का निर्माण अंग्रेजों ने किया था।

कहां बना था देश का पहला रेलवे स्टेशन
03 / 06

कहां बना था देश का पहला रेलवे स्टेशन

देश का पहला रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नजदीक हावड़ा में बनाया गया था। यह रेलवे स्टेशन हुगली नदी के किनारे बनाया गया था। इसी रेलवे स्टेशन से देश की पहली ट्रेन निकली थी।

हावड़ा रेलवे स्टेशन
04 / 06

हावड़ा रेलवे स्टेशन

हावड़ा रेलवे स्टेशन से आज हर दिन 10 लाख से ज्यादा यात्री अपने सफर की शुरुआत करते हैं। वर्तमान समय में यह देश का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन है। इसका निर्माण ईस्ट इंडिया कंपनी ने किया था।

आज भी देश की शान है हावड़ा रेलवे स्टेशन
05 / 06

आज भी देश की शान है हावड़ा रेलवे स्टेशन

अपने निर्माण के 172 साल बीत जाने के बाद भी हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत की शान है। इस रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन 15 अगस्त 1854 को चली थी। इसके बाद से लगातार इसमें ट्रेनों की संख्या बढ़ती गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, हावड़ा जंक्शन से हर दिन लगभग 600 ट्रेनें गुजरती हैं।

देश में किसी भी स्टेशन पर सबसे ज्यादा 23 प्लेटफॉर्म
06 / 06

देश में किसी भी स्टेशन पर सबसे ज्यादा 23 प्लेटफॉर्म

हावड़ा जंक्शन पर 23 प्लेटफॉर्म हैं, जो भारत के किसी भी रेलवे स्टेशन से ज्यादा हैं। यह वर्तमान समय में देश का सबसे बिजी रेलव स्टेशन है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited