गजब: 172 साल बाद ऐसे दिखता है भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन, आज भी है देश की शान

Oldest Railway Station of India: भारतीय रेलवे का इतिहास बहुत ही स्वर्णिम है। इसके साथ कई मजेदार कहानियां भी जुड़ी हैं। ट्रेन से यात्रा करते समय ज्यादातर लोग खिड़की के पास बैठना चाहते हैं। खिड़की वाली सीट पर बैठकर बाहर का हर कोई नजारा लेना चाहता है। खासकर जब सफर के दौरान खूबसूरत खेत-खलिहान, हरे-भरे पेड़-जंगल और नदी-पहाड़ों को पार करते हुए ट्रेन आपको गंतव्य तक पहुंचाती है। ऐसा सुखद मजा आपको किसी ट्रांसपोर्स से सफर करते समय नहीं मिल सकता है।

01 / 06
Share

भारतीय रेलवे के स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत

आज हम आपको भारतीय रेलवे के स्वर्णिम इतिहास के शुरुआत में ले चलेंगे और उस दृश्य को दिखाने की कोशिश करेंगे कि कैसे भारत में रेलवे स्टेशन की शुरुआत हुई। हम आपको बताएंगे कि भारत का सबसे पहला रेलवे स्टेशन कैसा दिखता था। इसे कब बनाया गया और यहां से पहली ट्रेन कब चली।

02 / 06
Share

आलीशान महल की तरह बनाया गया था देश का पहला रेलवे स्टेशन

देश का पहला रेलवे स्टेशन किसी आलीशान महल की तरह बनाया गया था। इस रेलवे स्टेशन का निर्माण आजादी के लगभग 95 साल पहले किया गया था। यानि साल 1852 में देश के पहले रेलवे स्टेशन का निर्माण अंग्रेजों ने किया था।

03 / 06
Share

कहां बना था देश का पहला रेलवे स्टेशन

देश का पहला रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नजदीक हावड़ा में बनाया गया था। यह रेलवे स्टेशन हुगली नदी के किनारे बनाया गया था। इसी रेलवे स्टेशन से देश की पहली ट्रेन निकली थी।

04 / 06
Share

हावड़ा रेलवे स्टेशन

हावड़ा रेलवे स्टेशन से आज हर दिन 10 लाख से ज्यादा यात्री अपने सफर की शुरुआत करते हैं। वर्तमान समय में यह देश का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन है। इसका निर्माण ईस्ट इंडिया कंपनी ने किया था।

05 / 06
Share

आज भी देश की शान है हावड़ा रेलवे स्टेशन

अपने निर्माण के 172 साल बीत जाने के बाद भी हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत की शान है। इस रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन 15 अगस्त 1854 को चली थी। इसके बाद से लगातार इसमें ट्रेनों की संख्या बढ़ती गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, हावड़ा जंक्शन से हर दिन लगभग 600 ट्रेनें गुजरती हैं।

06 / 06
Share

देश में किसी भी स्टेशन पर सबसे ज्यादा 23 प्लेटफॉर्म

हावड़ा जंक्शन पर 23 प्लेटफॉर्म हैं, जो भारत के किसी भी रेलवे स्टेशन से ज्यादा हैं। यह वर्तमान समय में देश का सबसे बिजी रेलव स्टेशन है।