कौन सा है भारत का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन, जिसका प्लेटफॉर्म गिनने के लिए कम पड़ जाएंगी उंगलियां

​Busiest Railway Station in India: अगर आपसे सवाल किया जाय कि देश के किस रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म हैं। तो शायद आपका जवाब होगा देश की राजधानी दिल्ली का रेलवे स्टेशन। हालांकि, आपका जवाब पूरी तरह गलत है, जहां देश की राजधानी स्थित दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 16 प्लेटफॉर्म हैं। वहीं देश के सबसे बिजी रेलवे स्टेशन पर इतने प्लेटफॉर्म हैं, जिसे गिनने के लिए आपकी हाथों की अंगुलियां कम पड़ जाएंगे। अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि देश के सबसे बिजी रेलवे स्टेशन पर कितने प्लेटफॉर्म हैं, तो इस सवाल का जवाब हम आपको अगली स्लाइड में देते हैं-

भारत का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन
01 / 05

भारत का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन

हम जिस रेलवे स्टेशन की बात कर रहे हैं, इसे भारत का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन कहा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रेलवे स्टेशन पर 26 पटरियों की रेलवे लाइन बिछी हुई है।

कितने हैं टोटल प्लेटफॉर्म
02 / 05

कितने हैं टोटल प्लेटफॉर्म

अब हम आपको बताते हैं कि इस रेलवे स्टेशन पर कुल कितने प्लेटफॉर्म हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि देश के सबसे बिजी कहे जाने वाले इस रेलवे स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफॉर्म हैं।

कौन सा है यह रेलवे स्टेशन
03 / 05

कौन सा है यह रेलवे स्टेशन

हम जिस रेलवे स्टेशन की बात कर रहे हैं, वह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पास है। इस रेलवे स्टेशन का नाम हावड़ा जंक्शन है। हावड़ा जंक्शन पर कुल 23 प्लेटफॉर्म हैं और इसे देश का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन माना जाता है।

हुगली नदी के किनारे स्थित
04 / 05

हुगली नदी के किनारे स्थित

हावड़ा जंक्शन हुगली नदी के किनारे स्थित है। यह भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन भी माना जाता है। हावड़ा जंक्शन हुगली नदी पर बने हावड़ा पुल के माध्यम से कोलकाता शहर से जुड़ता है।

रोजाना निकलती हैं 350 ट्रेनें
05 / 05

रोजाना निकलती हैं 350 ट्रेनें

आपको जानकर हैरानी होगी कि हावड़ा जंक्शन से हर दिन तकरीबन 350 ट्रेनें गुजरती हैं। भारत में जब पहली बार ट्रेन चलने की शुरुआत हुई थी तो सबसे पहली ट्रेन 1853 में मुंबई और दूसरी ट्रेन 1854 में हावड़ा जंक्शन से निकली थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited